फोटो-बैठक करते सांसद, सोर्स-समाचार चक्र
पाकुड़ -बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक,राजमहल सांसद विजय हांसदा की अध्यक्षता में की गई।पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार सांसद ने की समीक्षा,लंबित कार्यों को पूरा करने का दिया निर्देश।राजमहल सांसद विजय हांसदा की अध्यक्षता में आहूत बैठक में उन्होंने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन पर क्रमवार समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया।बिजली विभाग की समीक्षा क्रम में सांसद ने बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को बेहतर करने का निर्देश दिया। सांसद ने कहा कि वैसे गांव का चिन्हित करें, जहां अभी तक बिजली पहुंच नहीं पाई है। वैसे गांव में बिजली बहाल करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया। अगर बिजली में कटौती की जाती है तो इसकी सूचना हमें उपलब्ध करायेंगे।समीक्षा के क्रम में सांसद ने कहा की वैसे दिव्यांग लाभुक का चयन करें जो पेंशन योजना से अभी तक लाभान्वित नहीं हुए हैं। सांसद ने प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी के समीक्षा के क्रम में प्रशासक, नगर परिषद से जानकारी ली की 2015-2022 वर्ष तक में कितने आवास का लक्ष्य निर्धारित था, और अभी तक कितने आवास को पूर्ण किया गया। नगर परिषद, प्रशासक के द्वारा बताया गया कि 2752 आवास का लक्ष्य था जिसमें से 1781 आवास को पूर्ण कर लिया गया एवं 971 आवास कार्य प्रगति पर है। माननीय सांसद के द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।वहीं शिक्षा विभाग के समीक्षा के दौरान माननीय सांसद ने कहा कि जिले में वैसे विद्यालय जहां पर पानी और बिजली की समुचित व्यवस्था नहीं है। वैसे विद्यालयों में अगले बैठक से पूर्व सारी व्यवस्थाएं को दुरुस्त करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया।इसके अलावा सांसद ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण, शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना – एकीकृत वाटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम, डिजिटल भारत भू अभिलेख आधुनिकीकरण, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं श्रमिक कल्याण को लेकर विस्तृत समीक्षा की। योजनाओं को ससमय पूर्ण कराए जाने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया। साथ ही योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में संबंधित क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी उसकी जानकारी दिए जाने को कहा ताकि कार्य गुणवत्तायुक्त हो सके। सांसद ने बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन अगली बैठक से पूर्व शत प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही न हो।बैठक में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल, जिला परिषद अध्यक्ष जूली खिष्टमणी हेम्ब्रम, उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, सहायक समाहर्ता (भा०प्र०से०) कृष्णकांत कनवाड़िया, अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी,अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत एवं सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी समेत अन्य सभी विधायक के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे।