पाकुड़ । इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों ने एक बार फिर मानवता का परिचय दिया है। अस्पताल में इलाजरत महेशपुर के दो मरीज को फाउंडेशन के सदस्य जीशान परवेज और अलाउद्दीन शेख ने रक्तदान के रूप में मदद किया है।
फाउंडेशन से जुड़े सद्दाम हुसैन ने बताया कि सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में भर्ती महेशपुर प्रखंड के सीलमपुर की नूरसेफा बीवी एवं पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट अस्पताल में भर्ती महेशपुर प्रखंड के ही बोड़ा गांव के एक मरीज के शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी थी। चिकित्सकों ने ब्लड उपलब्ध कराने को कहा था। इसकी सूचना मिली तो सद्दाम ने अलाउद्दीन शेख को दूरभाष पर जानकारी दी।
अलाउद्दीन ने एक सूचना पर ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। जिससे नूरसेफा बीवी का इलाज शुरू हुआ। इधर पश्चिम बंगाल रामपुरहाट में भर्ती एक मरीज को ब्लड देने के लिए जीशान परवेज सीधे रामपुरहाट पहुंच गए। उन्हें रामपुरहाट तक ले जाने में ग्रुप से जुड़े कबीर ने सहयोग किया। इस नेक काम में कबीर ने अपना चार पहिया वाहन से जीशान परवेज को ब्लड देने के लिए रामपुरहाट जाने में सहयोग किया। इधर फाउंडेशन के अध्यक्ष बानीज शेख ने कहा कि हमारे सभी सदस्य दूसरों के सहयोग के लिए चौबीसों घंटे तैयार रहते हैं। किसी को आर्थिक मदद की जरूरत हो या फिर ब्लड की, सूचना मिलते ही मदद के लिए आगे आते हैं। इंसानियत फाउंडेशन के तमाम साथियों का अब तक भरपूर सहयोग रहा है।