सन्नी राज@समाचार चक्र
बरहरवा । शनिवार को बरहेट संथाली हाई स्कूल के निकट झारखंड मजदूर संघ प्रजातांत्रिक की ओर से सदस्यता अभियान शिविर की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रानी हसदा ने की।
इस बैठक में जिला सदस्यता प्रभारी मेरी नीला सोरेन ने 25 सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता प्रभारी ने यह भी कहा कि आगामी दिनांक 27 मार्च 2023 राजमहल में सदस्यता अभियान शिविर संगठन मजबूती के लिए लगेगा। केंद्रीय महामंत्री राजकुमार यादव ने कहा की पंचगछिया रंगा से लेकर सिमरा होते हुए हिरणपुर पंचायत तक सड़क की अभिलंब निर्माण की मांग जिला प्रशासन से करती है।
मौके पर मकू मरांडी, सरोजनी मुर्मू, जीतू हरदा, लकी राम हेंब्रम, सुनील हेंब्रम उपस्थित रहे।