Homeपाकुड़केंद्रीय रेल मंत्री से मिले सांसद, ट्रेनों के परिचालन, ठहराव और मार्ग...
Maqsood Alam
(News Head)

केंद्रीय रेल मंत्री से मिले सांसद, ट्रेनों के परिचालन, ठहराव और मार्ग विस्तार को लेकर सौंपा ज्ञापन

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़ । सांसद विजय हांसदा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पाकुड़-साहिबगंज रेलखंड के बीच यात्री सुविधा से संबंधित मांग पत्र दिया है। उन्होंने रेल मंत्री से पाकुड़ एवं साहिबगंज के बीच कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव, परिचालन और मार्ग विस्तार की मांग की है।

मंत्री को दिए गए मांग पत्र में कहा है कि हावड़ा रेल मंडल अंतर्गत हावड़ा के बाद पाकुड़ रेलवे स्टेशन से माल ढुलाई के रूप में सबसे अधिक राजस्व मिलता है। तिलभिठा, बरहरवा, तीनपहाड़ और सकरीगली स्टेशन से पत्थर लोडिंग से भी करोड़ों रुपए का राजस्व हर महीने रेलवे को मिल रहा है। फिर भी पाकुड़-साहिबगंज लूप लाइन रेलवे से उपेक्षित है।

सांसद ने कहा है कि राजमहल लोकसभा क्षेत्र का जनप्रतिनिधि होने के नाते आम जनता और यात्री समस्याओं से जुड़ी मांगों के निदान के लिए अवगत कराना मेरी जिम्मेदारी है। पूर्व में भी कई बार समस्याओं से अवगत कराया गया है। सांसद विजय हांसदा ने अपने लंबित मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए अविलंब कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

यह है मांगे

  • गुमानी और बरहरवा के बीच बोनिडंगा लिंक केबिन को जंक्शन बनाने,
  • 13419-13420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस को साहिबगंज तक चलाने,
  • 13011-13012 मालदा-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस का गुमानी स्टेशन में ठहराव,
  • बोनिडंगा और तिलभिठा स्टेशन के बीच बिंदुबासिनी हॉल्ट में पैसेंजर ट्रेन का ठहराव करने,
  • सकरीगली और साहिबगंज के बीच मदनसाही के पास रेलवे हॉल्ट बनाने,
  • 13409-13410 मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस का तालझारी स्टेशन पर ठहराव करने,
  • बरहरवा जंक्शन पर स्वचालित सीढ़ी का निर्माण कराने,
  • रामपुरहाट से पाकुड़ एवं भागलपुर होते हुए नई दिल्ली तक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने,
  • 14003-14004 नई दिल्ली-मालदा एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने,
  • 13023-13024 मालदा-पटना एक्सप्रेस का तीन पहाड़ जंक्शन पर ठहराव करने की मांग की है।

इसके अलावा 12041-12042 शताब्दी एक्सप्रेस, 12515-12516 गुवाहाटी-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस, 12513-12514 गुवाहाटी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 123 77-12378 पदातिक एक्सप्रेस एवं 12509-12510 गुवाहाटी-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ठहराव पाकुड़ रेलवे स्टेशन में करने की मांग की है।

इसे भी पढ़े-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments