Homeपाकुड़डीडीएच नर्सिंग होम ब्रांच का मंत्री -सांसद ने किया उद्घाटन
Maqsood Alam
(News Head)

डीडीएच नर्सिंग होम ब्रांच का मंत्री -सांसद ने किया उद्घाटन

मरीजों को अब घर के पास मिलेगा इलाज: मंत्री,मरीजों की हर सुविधा से लैस होगी डीडीएच पाकुड़-सांसद

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़: शनिवार को पाकुड़-हिरणपुर रोड स्थित बिजली ऑफिस के समक्ष डीडीएच नर्सिंग होम का ब्रांच पाकुड़ में मंत्री आलमगीर आलम, जंगीपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद खलीलुर रहमान ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस दौरान मंत्री आलमगीर आलम ने डीडीएच नर्सिंग होम की व्यवस्थाओ का जायज़ा लेते हुए इसे पाकुड़ जिले के विकास में मील का पत्थर बताया।

मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि “मुझे नर्सिंग होम का उद्घाटन करते हुए बहुत खुशी हो रही है। पाकुड़ के लोगों के लिए जिस तरह सोनाजोड़ी सदर अस्पताल में सेवा बेहतर मिल रही है। सुविधा भी नए व आधुनिक हो गए हैं। ऐसे में निजी अस्पताल भी पाकुड़ में जरूरी है। निजी अस्पताल भी सेवा भाव से मरीजों का इलाज करें। उन्हें उचित व कम दर पर बेहतर इलाज करना भी एक सेवा है। इसके उद्घाटन होने पर पाकुड़ शहर और आसपास के लोगो को बेहतर इलाज की व्यवस्था मिल सकेगी।” कहा कि आज के दौर में स्वास्थ्य सुविधाओं की बहुत ज्यादा जरूरत है। जब हमें अपने घर के नजदीक ही बेतहरीन मेडिकल सुविधाएं मिलने लगती हैं, तो हमारी काफी समस्याओं का समाधान हो जाता है।

जंगीपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद खलीलुर रहमान ने बताया कि नर्सिंग होम में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ओटी है।जहाँ पर सभी तरह के ऑपरेशन की व्यवस्था है। साथ ही कुशल चिकित्सको द्वारा मरीज़ों के लिये ओपीडी की भी व्यवस्था हैं। अस्पताल में भर्ती मरीज़ों के लिये सभी तरह की जांच एवं उपचार के लिये बेहतर व्यवस्था है। मरीज़ों को भर्ती करने के लिये आधुनिक व्यवस्थाओ से लैस यह नर्सिंग होम है। चौबीसों घण्टे मैटरनिटी के लिये कुशल चिकित्सकों के अलावा दक्ष स्टाफ की तैनाती रहेगी। नर्सिंग होम में इमरजेंसी वार्ड है। अगर कहीं मेजर मामला आएगा उसे धुलियान स्थित डीडीएच मेन ब्रांच मैं भेजने हेतु एम्बुलेंस 24 घंटा उपलब्ध रहेगी। नर्सिंग होम में सभी टॉप डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे।

मौके पर डाइरेक्टर मुस्ताक आजाद एवं डॉक्टर मनीष कुमार मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments