समाचार चक्र
लिट्टीपाड़ा- सिमलोंग ओपी क्षेत्र के एक गांव में मेला देख घर लौट रही एक नाबालिक से सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। उक्त जानकारी एसडीपीओ अजित कुमार विमल ने सोमवार को थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर दिया।
उन्होंने बताया कि बीते 25 फरवरी को सिमलोंग ओपी क्षेत्र में फुटबॉल मेला का आयोजन हुआ था। कल्पना (काल्पनिक नाम) रात भर मेला देख कर भोर को अपने घर जा रही थी। अकेले में पाकर 10 युवक ने उसे उठा कर एकांत एक नाला किनारे ले गया और सभी ने बारी बारी से दुष्कर्म किया।
उन्होंने बताया पुलिस को सूचना मिलते ही एक टीम का गठन कर बरहेट थाना क्षेत्र से चार युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बताया मामले को लेकर थाना में आठ नामजद और दो अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द ही सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मौके पर थाना प्रभारी संतोष कुमार, ओपी प्रभारी सत्यदेव प्रसाद उपस्थित थे।