समाचार चक्र
पाकुड़–मुफ्फसिल थाना प्रभारी मिंटू भारती ने मध्य विद्यालय चांचकी के छात्र और छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी।
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जब भी पापा व मम्मी बिना सीट के गाड़ी चलाते दिखें। या बिना हेलमेट के मोटर साइकिल चला रहे हैं तो उन्हें जरूर टोकें। शीट बेल्ट व हेलमेट पहनने के लिए कहें, बच्चों आप ऐसा करेंगे।
थाना प्रभारी के इस सवाल पर बच्चों ने कहा कि हम प्रण लेते हैं और उन्हें टोकेंगे। भारती ने सिग्नल पर जेब्रा क्रासिंग के बारे में बताया कि यह लाइन हर सिग्नल पर मिल जाएगी। इस लाइन को सिग्नल पर पैदल सड़क पार करने के लिए बनाई जाती है। सिग्नल लाल होने पर जेब्रा क्रासिंग से सड़क पार कर सकते हैं। इसके अलावा ऑटो से सफर करने के बारे में भी बताया। आपको ऑटो चालक का नाम व मोबाइल नंबर पता होना चाहिए। यदि चालक पहचान में नहीं आ रहा है तो उसके ऑटो में मत बैठना है। जबरदस्ती बिठाता है तो चिल्ला देना है। स्कूल की ओर भागना है। विद्यार्थियों को बताया गया कि अभी आप लोग अपने मम्मी पापा के साथ बाजार जाते हैं। आज जो समझाया है, उसका पालन कराने के लिए मम्मी-पापा के ऊपर दवाब बनाएंगे। घर से निकलने पर हमेशा टोकेंगे। यदि दुर्घटना में घर में किसी को कुछ हो जाता है तो आपको परेशानी होगी। कौन आपको चाकलेट और मिठाई दिलाएगा।
थाना प्रभारी ने कहा इन नियमों का पालन हमेशा करें
- कार चलाते वक्त सीट बेल्ट जरूर लगाएं।
- दुपहिया वाहन पर हेलमेट लगाकर निकलें।
- रेड सिग्नल को क्रास न करें।
- ग्रीन सिग्नल पर ही आगे बढ़े
- सिग्नल पीला हो जाता है तो अपनी गति धीमी करें और अलर्ट हो जाएं।
- जिस सड़क पर फुटपाथ नहीं है। सड़क पर पैदल चलते वक्त राइट साइट चलें। राइट साइट चलने पर सामने आने वाला वाहन दिखेगा। लेफ्ट साइट चलने पर पीछे से वाहन नहीं दिखेगा।
- फुटपाथ पर किसी साइड चल सकते हैं। फुटपाथ पैदल चलने के लिए होते है। उस पर वाहन नहीं चलते हैं।
यातायात नियमों की जानकारी देते हुए मुफ्फसिल थाना प्रभारी मिंटू भारती