हिरणपुर । लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी ने विधानसभा सत्र के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत पाकुड़ जिले के कई प्रखंड में संचालित अवैध लॉटरी कारोबार का मुद्दा प्रमुखता से उठाया।
विधायक ने कहा कि हिरणपुर प्रखंड सहित लिट्टीपाड़ा, पाकुड़िया, अमड़ापाड़ा व महेशपुर प्रखंड में अवैध लॉटरी का कारोबार काफी फलफूल रहा है। जिस कारण सेकड़ो घर बर्बाद हो चुका है। लोग कर्ज से डूबते जा रहे है। सारे लोग लॉटरी के कारण बर्बाद हो चुका है। पारिवारिक कलह उतपन्न हो रहा है। इस गैरकानूनी धंधे को पूर्ण रूप से बंद कराने की जरूरत है। अगर बन्द नही हो पा रहा है तो इस धंधे को कानूनी रूप दे दिया जाय। ताकि सरकार को राजस्व प्राप्ति हो सके। गैरकानूनी तरीके से लॉटरी का व्यवसाय चलाना सरकार के राजस्व के अपूरणीय क्षति पहुँच रहा है। इसको लोकहित में ध्यान आकृष्ट कर रहा हूँ।
इसको लेकर मंत्री गृह, कारा व आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा कि पाकुड़ जिले में अवैध लॉटरी को लेकर नियमित कार्रवाई की जा रही है। माह जनवरी से फरवरी 2023 तक अवैध रूप से लॉटरी का कारोबार करने वाले के ऊपर मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। जिसमे हिरणपुर थाना में 9, महेशपुर थाना चार, पाकुड़ नगर थाना 11, पाकुड़ (मुफसिल) थाना छह, मालपहाडी दो, लिट्टीपाड़ा एक व पाकुड़िया थाना में एक मामला दर्ज की गई है। वही 42 अभियुक्तों की गिरफ्तारी व तीन कांड अनुसंधान में है। अवैध लॉटरी संचालन करने वाले गिरोह की सरगना के सम्बंध में संकलन की जा रही है।