Homeहिरणपुरस्वर्गीय साइमन मरांडी आदिवासी व मूलवासियों के हितैषी थे: विधायक दिनेश मरांडी
Maqsood Alam
(News Head)

स्वर्गीय साइमन मरांडी आदिवासी व मूलवासियों के हितैषी थे: विधायक दिनेश मरांडी

पूर्व मंत्री स्व.साइमन की पुण्यतिथि पर प्रार्थना सभा आयोजित

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

हिरणपुर । झामुमो के कद्दावर नेता सह पूर्व मंत्री स्वर्गीय साइमन मरांडी की द्वितीय पुण्यतिथि पर गुरुवार को डुमरिया स्थित समाधिस्थल में प्रार्थना सभा आयोजित हुई। जिसमें दिवंगत नेता के पुत्र विधायक दिनेश मरांडी, एगलिना टुडू मुख्य रूप से उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में काफी संख्या में उपस्थित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व अन्य लोगो द्वारा दिवंगत नेता को पुष्पसुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वही फादर कोनो किस्कुफादर डा. थॉमस ने प्रभु यीशु को स्मरण कर प्रार्थना की।

उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि दिवंगत नेता से मिले प्रेम व उत्साह के कारण इस तपती धूप में भी कार्यकर्ता शामिल हुए। झारखण्ड के आदिवासी व मूलवासियों की हक अधिकार को लेकर अपने जीवन समर्पित कर दिया। आमलोगों के लिए निरन्तर संघर्ष करते रहे। लोगो की मदद के लिए सदैव तैयार रहे। जिन्होंने बिना संसाधन झामुमो गठन में अग्रिम भूमिका निभाई। वही गुरुजी के साथ मिलकर अलग राज्य के निर्माण में प्रमुखता से भागीदारी निभाई।

प्राथना सभा में उपस्थित दिनेश मरांडी एवं अन्य, फोटो- समाचार चक्र
प्राथना सभा में उपस्थित दिनेश मरांडी एवं अन्य, फोटो- समाचार चक्र

उन्होंने आगे कहा कि पिताजी का हमेशा से गरीब व आमलोगों से आत्मीय जुड़ाव रहा। आज भी झामुमो कार्यकर्ताओ के लिए प्रेरणाश्रोत बने हुए है। इस परिवार से भारत मे अजजा वर्ग से पहली निर्वाचित विधायक सुशीला हांसदा बनी।

वही विधायक पत्नी एगलिना टुडू ने अपने सम्बोधन में उपस्थित लोगों प्रति आभार व्यक्त किया। जो इस विषम गर्मी में भी उपस्थित हुए।

इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष जुली हेम्ब्रम, जिप उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत, झामुमो जिला उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम, समद अली, बीडीओ हिरणपुर उमेश कुमार स्वांसी, बीडीओ लिट्टीपाड़ा, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, एसआई विनोद सिंह, इसहाक अंसारी, चरण मुर्मू, प्रसाद हांसदा, दशरथ भगत, तनवीर आलम, लखिचांद साहा, सर्वजीत सिंह, संतोष भगत, छोटू मोमिन, लाला मोमिन, बैजयंति देवी आदि उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments