समाचार चक्र संवाददाता
अमड़ापाड़ा-विधायक हेमलाल मूर्मू ने प्रखंड के तालडीह मैदान पर आयोजित सखी-संवाद कार्यक्रम के दौरान बीडीओ प्रमोद गुप्ता और सीओ औसफ़ अहमद खान को निदेशित किया।जनहित में उन्होंने यह निर्देश दिया कि क्षेत्र में कमोबेस होने वाले ह्यूमन ट्रैफिकिंग को रोकें। जो लड़के-लड़की रोजगार की तलाश में बाहर जाते हैं या जिन्हें किसी प्रकार ले जाया जाता है उन्हें निबंधित करें। ताकि बाहर उनके साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी या अप्रिय घटना पर सकुशल उनकी घर वापसी हो सके। साथ ही यह ताकीद भी किया कि पशुपालन विभाग क्षेत्र में सक्रिय रहे। ताकि पशुओं में संक्रमण या मुर्गे-मुर्गियों में फ्लू से ससमय निबटा जा सके। पशु पालकों या मुर्गा-मुर्गी पालकों को बड़ा नुकसान नहीं उठाना पड़े।