पूर्णेन्दु कुमार बिमल@समाचार चक्र
पाकुड़िया। राजरानी एचपी गैस ग्रामीण वितरक पाकुड़िया में शनिवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस वितरण के दूसरी बारी का शुभारंभ महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने किया। इस अवसर पर विधायक प्रो मरांडी ने पिछले वितरण में छूटे हुए लाल कार्ड, हरा कार्ड एवं पीला कार्ड धारकों में प्रखंड के विभिन्न गांवों से पहुंचे करीब दो सौ चिन्हित लाभुकों के बीच प्रति लाभुक एक गैस चूल्हा, गैस सिलेंडर एवं रेगुलेटर पाइप का निःशुल्क वितरण किया। मौके पर विधायक ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के संयुक्त सहयोग से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आज वैसे गरीब परिवारों के बीच मुफ्त गैस चूल्हा एवं सिलेंडर दिया गया। जिनके घरों में लकड़ी में खाना बन रहा था और अब आज से उन घरों में गैस चूल्हा में खाना पकेगा। मौके पर राजरानी एचपी गैस ग्रामीण वितरक के प्रोपराइटर अरुण भगत ने लाभुको को घर में गैस चूल्हा कनेक्शन करने, जलाने एवं सावधानी बरतने की जानकारी दी। मुफ्त गैस चूल्हा और सिलेंडर पाकर सभी लाभुको के चेहरे पर खुशी देखी गई। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, सांसद प्रतिनिधि खुर्शीद आलम, जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे, देवीधन टुडू, मैनुद्दीन अंसारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।