राधेश्याम@समाचार चक्र
हिरणपुर। लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी ने रविवार को हाथकाठी में पथ सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। यह सड़क ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत हुई है। जिसका हिरणपुर पीडब्ल्यूडी सड़क से हाथकाठी आदिवासी टोला तक सड़क निर्माण किया जाना है। उक्त सड़क की लंबाई 1.660 किमी है। जिसकी प्राक्कलित राशि 47.944 लाख रुपए है। वहीं विधायक ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। शिलान्यास के पश्चात उपस्थित ग्रामीणों ने पीसीसी व नाली निर्माण को लेकर भी विधायक को आवेदन दिया। इस सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया। लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि झारखंड के हेमंत सोरेन की सरकार जनहित को लेकर कई कल्याणकारी योजनाओं को धरातल में लाने का कार्य किया है। गांव-गांव में सड़क निर्माण कार्य कर रही है। गरीबों को अबूआ आवास योजना के तहत आवास दिलाने जा रही है। जिसमें राशि की बढ़ोतरी भी की है। वहीं सरकार आपके द्वार शिविर आयोजित कर आम लोगों की समस्याओं का निष्पादन किया जा रहा है। मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष समद अली, अजीजुल इस्लाम, बीस सूत्री अध्यक्ष व झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इसहाक अंसारी, विभाग के सहायक अभियंता प्यारेलाल मरांडी, जेई राजेश कुमार, मुसलोद्दीन अंसारी, महबूब अंसारी, रगदा सोरेन, विकास रविदास, गुलाम अंसारी, जाहिद आलम आदि उपस्थित थे।