ललन झा@समाचार चक्र
अमड़ापाड़ा। विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने प्रखंड क्षेत्र का दुर्गम इलाका सिंगारसी में साढ़े आठ किमी लंबाई वाली दो सड़कों का शिलान्यास किया। एक सड़क 346.405 लाख की राशि वाली सिंगारसी गांव से एएफ केभी गेट को काटते हुए मड़गामा गांव तक बनेगी। वहीं दूसरी सड़क 436.662 लाख की राशि से सिंगारसी से बलामी गांव तक कैम्प को घेरते हुए बनेगी। ये सड़कें ग्रामीण कार्य विभाग से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत बनना है। बहू प्रतीक्षित इन सड़कों के निर्माण से दर्जनों गांवों और हजारों पहाड़िया आबादी का जीवन सुगम व सरल होगा। कनक्टिविटी मुख्य पथ तक बढ़ेगी। इस दौरान ग्रामीणों में काफी खुशी दिखी।इस दौरान क्षेत्र की जनता ने अपने विधायक का भव्य स्वागत भी किया।शिलान्यास के दौरान विधायक श्री मरांडी के साथ विभागीय सहायक व कनिय अभियंता, संबंधित संवेदक, झामुमो के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे।
सड़क निर्माण राज्य सरकार की उपलब्धि
विधायक ने क्षेत्र में निर्मित, निर्माणाधीन व बननेवाली ग्रामीण सड़कों के जाल को सीएम हेमंत सोरेन की उपलब्धि बताया। कहा कि दुर्गम व सुदूर क्षेत्र में निवास करने वाली जनजातीय आबादी आजतक पथ सुविधा से वंचित थी। उनके दर्द को सरकार और जनप्रतिनिधियों ने समझा। विधायक ने सड़क शिलान्यास के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं। उन्हें उनकी समस्या समाधान के प्रति आश्वस्त भी किया। कहा कि मैं जनहित के लिए खुलकर सामने आता हूं। अपनी बातों को रखता हूं। जनता की समस्या से समझौता नहीं करता हूं। जनता के लिए हमेशा तत्तपर था, हूं और रहूंगा।