ललन झा@समाचार चक्र
अमड़ापाड़ा। विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर में फतेहपुर से भाया सिंगारसी से सिमलोंग पथ तक 36.01 किमी की आइक्यूआरपी ( इंटीग्रेटेड / इम्प्रूवमेंट रोड क्वालिटी प्रोग्राम ) का शिलान्यास शुक्रवार को किया। रोड इम्प्रूवमेंट क्वालिटी प्रोग्राम के तहत यह कार्य पथ प्रमंडल पाकुड़ के द्वारा आठ करोड़ की राशि से होना है। उल्लेखनीय है कि यह रोड पाकुड़ को सीधे गोड्डा से जोड़ता है। यह इलाके के लिए बेहद अहम पथ है।
विधायक ने कहा कि राज्य सरकार व विभाग सड़क नवनिर्माण, मरम्मति अथवा गुणवत्ता – सुधार की दिशा में संवेदनशील है। जनता को समग्र और सुगम संपर्क सुविधा देना सत्ता और शासन का ध्येय है। मैं बतौर जनप्रतिनिधि जनहित में सर्वांगीण बुनियादी सुविधा के प्रति गंभीर था और रहूंगा। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने विधायक का गर्मजोशी से सम्मान भी किया। संबद्ध विभाग के अभियंता, संवेदक व झामुमो के वरिय और कनिय पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे।