समाचार चक्र संवाददाता
Hiranpur-बीते मंगलवार देरशाम पाकुड़ -हिरणपुर पथ के तारापुर में हुई दुर्घटना में गोविंदपुर निवासी सज्ज़ाद अली की दर्दनाक मौत हो गई। इसको लेकर बुधवार को लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी गोविंदपुर स्थित घर मे जाकर मृतक के परिवार के सदस्यों से मिले व शोक व्यक्त करते हुए ढाढस बंधाया। विधायक ने मृतक के पुत्र मुख्तार अली व अन्य सदस्यों से मिले।उन्होंने सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुखद घड़ी में हम आपके साथ है। मृतक के घर मे काफी संख्या में लोगो की उपस्थिति देखी गई। मृतक के पत्नी सहित तीन पुत्र व एक पुत्री है।जहाँ सबो को बिलखते हुए देखा गया।