समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। पाकुड़ विधानसभा की विधायक निसात आलम ने रविवार को ग्रामीण इलाकों का दौरा किया। उन्होंने जयकिस्टोपुर पंचायत, पृथ्वीनगर पंचायत और चांदपुर पंचायत का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उसे दूर करने का आश्वासन दिया। विधायक निसात आलम ने जयकिस्टोपुर पंचायत के नारायणखोर गांव के मध्यपाड़ा बेलतल्ला पोखर और अंजना गांव में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। इसके बाद विधायक निसात आलम पृथ्वीनगर केलाबगान और चांदपुर में भी कार्यक्रम में शिरकत किया। जिसमें सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याओं को विधायक निसात आलम के समक्ष रखा। ग्रामीणों ने गांवों में व्याप्त जनसमस्याओं को भी रखा और दूर करने का अनुरोध किया। इस पर विधायक निसात आलम ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जनहित में उनकी जो भी समस्याएं हैं, उसे दूर करेंगे। ग्रामीणों की ओर से पेंशन, आवास, बिजली, पानी, सड़क आदि मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने का अनुरोध किया। वहीं विधायक निसात आलम ने कहा कि मैं जनहित में कोई भी समस्या को दूर करने का हर संभव प्रयास करुंगी। इसके लिए आप सबों से गुजारिश है कि अपनी समस्याओं को इसी तरह मेरी जानकारी में देंगे। इससे मुझे आपकी समस्याओं का समय पर हल करने का मौका मिलेगा। किसी भी तरह की समस्या हो, बेहिचक रखें। किसी तरह की हिचकिचाहट नहीं होना चाहिए। आपकी सक्रियता और जागरूकता से ही समस्याओं को समय पर दूर किया जा सकता है। विधायक निसात आलम ने कहा कि आपके समर्थन से ही मैं विधानसभा पहुंची हूं। आपके समर्थन के बिना यह बिल्कुल भी संभव नहीं था। इसलिए आप लोग मुझे अपने परिवार की सदस्य की तरह ही मानकर चलें। मैं आपसे वादा करती हूं कि जो वचन मैंने चुनाव के दौरान दिया, उसी पर चलने का काम करुंगी। आपकी आवाज बनकर आपकी बातों को विधानसभा में उठाऊंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनहित में हर वो कदम उठा रही है, जिसकी जरूरत है। गरीबों को आवास, जरुरतमंदों को पेंशन, बच्चों को शिक्षा, युवाओं को रोजगार, किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा सैंकड़ों योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। आप सब ग्रामीण जागरूक होकर योजनाओं का लाभ उठाएं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, प्रखंड अध्यक्ष मंसारुल हक, यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष बिलाल शेख, सोशल मीडिया प्रभारी पियारुल इस्लाम, रामविलास महतो, मुखिया प्रतिनिधि मो. सलीम, मुखिया प्रतिनिधि मरफुल शेख आदि मौजूद थे।
