Homeअमड़ापाड़ाविधायक का एकदिवसीय सखी संवाद कार्यक्रम आज
Maqsood Alam
(News Head)

विधायक का एकदिवसीय सखी संवाद कार्यक्रम आज

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

अमड़ापाड़ा। क्षेत्र के विधायक हेमलाल मूर्मू दिनांक 17 फरवरी, दिन-सोमवार को छोटा तालडीह स्थित हैलीपेड मैदान पर 11 बजे दिन में जेएसएलपीएस के एक दिवसीय सखी -संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। वो आर्थिक सशक्तिकरण और स्वाबलंबन की दिशा में अग्रसर समुह की महिलाओं से मुखातिब होंगे। विधायक श्री मूर्मू उन्हें संबोधित करेंगे। महत्वपूर्ण विन्दुओं से वाकिफ होंगें, साथ-साथ उनके समग्र आर्थिक व सामाजिक विकास व उत्थान के लिए साकारात्मक पहल करेंगे। इस बाबत तमाम आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। उल्लेखनीय है कि प्रखंड में 10 हजार दीदियां जेएसएलपीएस से जुड़ी हुई हैं। यहां अमड़ापाड़ा संथाली, पाडेरकोला, पचुआड़ा और डूमरचीर चार क्लस्टर हैं। 772 सखी मंडल हैं जिन्हें आरएफ, सीआईएफ और ओटीएमसी के तहत विभिन्न प्रकार के रोजगार अथवा व्यवसाय के लिए 5 करोड़, 95 लाख, 5 हजार रुपए के ऋण दिए गए हैं। वहीं एसभीईपी के तहत 50 लाख रुपए के ऋण दिए गए हैं। उपरोक्त जानकारी जेएसएलपीएस के बीपीओ राजेश प्रसाद ने दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments