समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन

पाकुड़-शहर में शुक्रवार को धूमधाम से जश्न ए ईद मिलादुन्नबी का जुलूस ए मोहम्मदी को निकाला गया। जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद मिलादुन्नबी की बधाई दी। बता दें कि आज ही के दिन मक्का में हजरत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। जिसकी खुशी सारे जहां में लोग जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के नाम से मानाते हैं। जुलूस ए मोहम्मदी शहर के हरिणडांगा बाजार होते हुए रेल फाटक,मिशन चौक, कलिकापुर,बगानपाड़ा,नया टोला,मंसूरी मोहल्ला, मध्यपाड़ा,भगतपाड़ा, तांतीपाड़ा, बड़ी अलीगंज आदि
क्षेत्रों से हर्षोल्लास के साथ हजारों की संख्या में धार्मिक झंडों के साथ निकाली गई। इसके बाद जुलूस वापस ताजिया चौक में जमा हुई। सभी ने मिलकर अमन-चैन की सामूहिक दुआ की. इधर सुरक्षा को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानन्द आज़ाद, नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार के अलावा काफी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे। सुरक्षा को लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस एवं दण्डाधिकारी को तैनात किया गया था.मौके पर हाजी तनवीर आलम, मोहम्मद खालिद,मोहम्मद मुस्तकीम आदि मौजूद थे.
विज्ञापन

क्यों मनाते है ईद मिलादुन्नबी—
विज्ञापन

पाकुड़ शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी हाजी तनवीर आलम ने कहा की इस्लाम धर्म के सबसे खास दिनों में से एक है। यह पर्व पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है।यह दिन मुसलमानों के लिए केवल उत्सव ही नहीं,बल्कि प्रेम और शांति का दिन भी है।पैग़म्बर हजरत मुहम्मद साहब के जन्म से जुड़ा हुआ है. मुहम्मद साहब का जन्म 570 ईस्वी में मक्का में हुआ था.