समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़-नगर थाना परिसर में रविवार को मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाये जाने को लेकर शहर के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डी एन आज़ाद ने किया.बैठक में शहर के हरिणडांगा बाजार,हाटपाडा,बड़ी अलीगंज, आसनदीपा कमिटी के अध्यक्ष सहित काफ़ी संख्या में लोग मौजूद थे. अधिकारीयों ने बारी बारी से मोहर्रम कमिटी के लोगों से जानकारी हासिल की.वहीं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को भी पढ़ कर सुनाया गया. एसडीपीओ ने कहा की पाकुड़ जिला शांत जिला के रूप में जाना जाता है.यहाँ के सभी समुदाय के लोग मिलजुलकर एक दूसरे का पर्व मनाते है.उन्होंने कहा सरकार का गाइडलाइन है की अखाड़े जुलुस का जो समय और रूट पूर्व से तय है उसे हर हाल में पालन करना है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से ड्रोन कैमरे के साथ साथ वीडियोग्राफी भी होंगी. दो एम्बुलेंस अखाडा के साथ चलेगी. पेयजल टंकी और फायर बिग्रेड की गाड़ियां खड़ी रहेगी. उन्होंने कहा भड़काव गाना किसी भी हालत में नहीं बजेगी. गाना जो भी बजेगी उसे पूर्व में थाना प्रभारी नगर को पेन ड्राइव के माध्यम से सुनाएंगे. जो गाना अप्रूव होगा वही गाना बजेगी.उन्होंने कहा कमिटी के एक व्यक्ति द्वारा गाना पर कण्ट्रोल किया जायेगा.एसडीपीओ ने नगर परिषद के पदाधिकारी को अखाडा से पहले साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.कहा सड़क पर कहीं भी बालू,इंटा,स्टोन चिप्स या कोई भी समान फेंका गया है उसे हटाये.मौके पर अंचल निरीक्षक देवकांत ठाकुर,नगर थाना प्रभारी अनूप रौशन भेंगरा,सनातन मांझी के अलवे हाजी तनवीर,महमूद आलम, शाहिद इक़बाल,मोहम्मद खालिद, कौशर आलम,शाहीन प्रवेज, अफरीदी,हिसाबी रॉय,अनिकेत गोश्वामी,मोहम्मद चुन्नू,आबेदिन अंसारी आदि मौजूद थे.