पाकुड़। जिले भर में बुधवार को सरस्वती पूजा की धूम रही। विद्या की देवी मां सरस्वती की भक्ति भाव से पूजा-अर्चना हुई। पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया। उमंग और उत्साह के बीच सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ कोचिंग सेंटर सहित अन्य जगहों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना हुई।
मां सरस्वती की पूजा को लेकर छात्र-छात्राओं में विशेष तौर पर खुशी का माहौल दिखा। उत्साह भरे माहौल में छात्रों ने मां की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। वहीं छात्रों के अलावा छात्राओं में जबरदस्त उत्साह दिखा। मां की पूजा आराधना को लेकर छात्राएं नए-नए परिधानों में सज-धज कर प्रतिमा स्थल पर पहुंची। मां की पूजा अर्चना की और विद्या की देवी मां सरस्वती से आशीर्वाद प्राप्त किया। शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी सरस्वती पूजा की धूम रही। भक्ति भाव से मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। पूजा को लेकर बेहद ही खूबसूरत पंडाल बनाए गए थे। पंडालों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजार्चना की गई। पूजा अर्चना के बाद प्रसाद भी बांटा गया। जिसे श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव से ग्रहण किया।