समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़िया। राजमहल सांसद विजय हांसदा एवं महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने रविवार को मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा पाकुड़िया प्रखंड के बलीडीह से खजुरडंगाल के बीच मातकोम नाला पर 3 करोड़ 60 लाख की लागत से बनने वाले उच्चस्तरीय पुल का शिलान्यास नारियल फोड़ने के साथ फीता काट कर किया। इससे पहले योजना स्थल पहुंचे सांसद एवं विधायक का स्वागत पारंपरिक आदिवासी रीति रिवाज से माला पहनाकर किया गया। मौके पर शिलान्यास सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि लोगों की मूलभूत जरुरतों को देख कर महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में कई विकास योजनाएं विभिन्न मद की राशि से संचालित है। विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए मैं लगातार प्रयास कर रहा हूं। क्षेत्र की विकास का पहचान पुल पुलिया और सड़क को देख कर ही किया जाता है। पहले और आज में सबसे बड़ा फर्क यह है कि पहले के जनप्रतिनिधि अपनी झोली भरने के लिए योजनाएं शुरु करते थे। लेकिन आज हेमंत सोरेन सरकार द्वारा लोगों की जरुरतों को देख कर विकास योजनाएं शुरू की जा रही है। सांसद ने योजना स्थल पर उपस्थित संवेदक से कहा कि गुणवत्तापुर्ण कार्य कर योजनाओं को ससमय पुरा करने का काम करेंगे। वर्षों से लंबित प्रखंड वासियों की बहुप्रतीक्षित मांगों को आज सरजमीं पर उतारा गया। लोगों में इसको लेकर काफी उत्साह है। लोगों ने सांसद व विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष जुली ख्रिष्टमणी हेंब्रम, प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, युवा नेत्री उपासना मरांडी (पिंकी), जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे, केंद्रीय कमेटी सदस्य देवीलाल हांसदा, सचिव मईनुद्दीन अंसारी, देवीधन टुडू सहित विभागीय ईई, एई, जेई एवं अन्य झामुमो कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।