Homeमहेशपुरसांसद विजय हांसदा ने विजेता एवं उपविजेता टीम को किया पुरस्कृत

सांसद विजय हांसदा ने विजेता एवं उपविजेता टीम को किया पुरस्कृत

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें

नाज़िर हुसैन@समाचार चक्र

महेशपुर- प्रखंड के रोलाग्राम गांव के खेल मैदान मे रविवार को सिद्धू कान्हू मुर्मू फुटबॉल क्लब के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रंगारंग आदिवासी कार्यक्रम एवं सैकड़ों खेल प्रेमी दर्शकों की उपस्थिति में फाइनल मैच सम्पन्न हुआ।

फाइनल मैच का समापन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राजमहल लोकसभा सांसद विजय हंसदा के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल को कीक मारकर शुभारंभ किया गया।

टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला में हंसदा स्टार क्लब और हरियर सागेन साकम के बीच खेला गया। खेल के अंतिम समय तक दोनों ही टीम बराबरी पर रहा। वही पेनालटी सूट आउट में 4- 2 से हरियर सागेन साकाम को पराजित कर प्रथम ख़िताब पर कब्जा जमाया। वहीं सभी विजेता टीम को सांसद विजय हंसदा सहित सभी अतिथियों के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट में पहले स्थान प्राप्त करने वाले टीम हंसदा स्टार महेशपुर को 60 हजार रुपए का नगद राशि देकर पुरुस्कृत किया।

वही दूसरे स्थान में हरिहर सागेन सकम लोगाव को 50 हजार रुपए नगद राशि देकर सम्मानित किया। वही सेमीफाइनल में विजय टीम को 5 – 5 हजार देकर सम्मानित किया गया । टूर्नामेंट में विभिन्न क्षेत्रों के 16 टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। मौके पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए सांसद श्री हंसदा ने कहा कि राज्य में हेमंत सरकार ने खिलाड़ियों को खेल प्रतिभा को निखारने के लिए हर तरह से प्रयास किया जा रहा है। इसलिए आज के समय में सभी को शिक्षा के साथ साथ खेल भी अति जरूरी है। इस अवसर पर कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मे प्रतिभावन खिलाड़ी की कमी नहीं है। इन्हें प्रशिक्षित करने की जरुरत है। अपने कार्यकाल में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का अथक प्रयास किया जा रहा है साथ ही सभी को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी।

इस अवसर पर थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां, उपाध्यक्ष बुदल यादव, रुहुल अमीन, जेम्स सुशील हेंब्रम, समसुन मुर्मू, कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम, साइमन मुर्मू, मिनी शेख एवं खेल कमिटी के एंथोनी मुर्मू, गणेशचंद्र सोरेन, सुशील सोरेन, स्टीफेन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Meet Our Team

मकसूद आलम

एडिटर इन चीफ

गुंजन साहा

डेस्क हेड & एडमिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments