समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़ । युवा सांसद विजय हांसदा के प्रयास से मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना के लिए केंद्र सरकार की स्वीकृति एवं भूमि चिंहित होने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। यथाशीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर सांसद ने एक बार फिर से ठोस कदम उठाया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्राचार कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल निर्माण के लिए संबंधित विभाग को दिशा निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है।
पत्र में सांसद ने कहा है कि संसदीय क्षेत्र अंतर्गत पाकुड़ जिला में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल स्थापना के लिए केंद्र सरकार की स्वीकृति मिल चुकी है और राज्य सरकार के द्वारा भूमि भी चिन्हित किया जा चुका है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया लंबित है। जिस वजह से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। मेडिकल कॉलेज की स्थापना से पाकुड़ में चिकित्सा व्यवस्था बेहतर बनेगा। इसलिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया संपन्न कराया जाए। इससे संबंधित विभाग को अति शीघ्र अधिग्रहण की प्रक्रिया संपन्न कराने का निर्देश दिया जाए।
वहीं सांसद विजय हांसदा ने लिट्टीपाड़ा में घायलों के तत्काल उपचार के लिए ट्रामा सेंटर के निर्माण की भी मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा है कि साहिबगंज-गोविंदपुर मार्ग पर लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। यह मार्ग साहिबगंज और पाकुड़ जिला को गोविंदपुर से जोड़ती है। भारी वाहनों के आवागमन का प्रमुख मार्ग है। यह मार्ग साहिबगंज बंदरगाह के चालू होने पर अति व्यस्त मार्गों में शामिल हो जाएगा। इस मार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए ट्रामा सेंटर खोला जाए। ताकि तत्काल घायलों का बेहतर इलाज हो सके। अक्सर सड़क दुर्घटना में घायलों को इलाज के लिए धनबाद या रांची ले जाना पड़ता है। इससे समय का अधिक खपत होता है। जिससे मरीजों के जान को खतरा बना रहता है। इसलिए लिट्टीपाड़ा में ट्रामा सेंटर का निर्माण जरूरी है। इस दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
इधर युवा सांसद विजय हांसदा ने कहा कि आम जनता के हित में दोनों पहल जरूरी थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए मैंने हर संभव प्रयास किया। मुझे पूरी उम्मीद है माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस पर जल्द ठोस कदम उठाएंगे।