अमड़ापाड़ा। श्रीमान मरांडी बने अमड़ापाड़ा के प्रभारी बीडीओ। बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी ने गुरुवार को अपना प्रभार लिट्टीपाड़ा बीडीओ श्री मरांडी को सौंपा।अपरान्ह करीब एक बजे दोनों के बीच बीडीओ कार्यालय में प्रभार का हस्तांतरण हुआ। निवर्तमान बीडीओ श्री द्विवेदी का इस प्रखंड में ढाई वर्षों का यादगार कार्यकाल रहा। ब्लॉक हेडक्वार्टर का सौंदर्यीकरण उनके कार्यकाल का खास पहल रहा। वो यहां से साहेबगंज जिले के पतना प्रखंड स्थानांतरित कर दिए गए हैं। श्री द्विवेदी ने नए बीडीओ का पुष्पगुच्छ भेट कर अभिनंदन किया। उल्लेखनीय है कि श्री मरांडी इससे पूर्व वर्ष 2016 में भी अमड़ापाड़ा में बतौर बीडीओ कार्यरत रहे हैं। यह उनका यहां दूसरा कार्यकाल होगा।
बीडीओ मरांडी ने कहा
प्रभार ग्रहण करने के बाद औपचारिक बातचीत में बीडीओ श्री मरांडी ने कहा कि विकास को गति के साथ-साथ समग्र आधारभूत सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता होगी। शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ सबों को मिले ये भी मेरी प्राथमिकता में शामिल होगी। गौरतलब है कि श्री मरांडी एक कुशल अधिकारी के साथ-साथ संताली, बंगला आदि क्षेत्रीय भाषाओं के भी जानकार हैं। उनकी पब्लिक डीलिंग प्रशंसनीय रही है।