Homeपाकुड़मृत्युंजय कुमार बर्णवाल ने पाकुड़ के 31 वें डीसी के रूप में...
Maqsood Alam
(News Head)

मृत्युंजय कुमार बर्णवाल ने पाकुड़ के 31 वें डीसी के रूप में लिया पदभार,जिले की विकास की पहिया को तेज गति दी जाएगी-डीसी

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़मृत्युंजय कुमार बर्णवाल पाकुड़ के 31 वें डीसी के रूप में शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया है। उन्होंने समाहरणालय में निवर्तमान डीसी वरुण रंजन से पदभार ग्रहण किया। वरुण रंजन ने उन्हें बुके भेंट कर स्वागत किया।

बता दें कि इससे पहले निबंधक सहयोग समितियां झारखंड रांची के पद पर थे। श्री बर्णवाल 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद डीसी मृत्युंजय कुमार बर्णवाल ने मीडिया से बात की। लगातार मीडिया के द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि आमलोगों के लिए शिक्षा एवं स्वास्थ्य दोनों आवश्यक है। उनका फोकस इन दोनों क्षेत्रों में होगा। कहा कि स्कूल या अस्पताल भवन बनाना आसान है। लेकिन स्कूलों में बेहतर शिक्षा व अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हमेशा से मुश्किल रहा है।

मूलत: झारखंड के रहने वाले डीसी मृत्युंजय कुमार बर्णवाल ने आगे कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यों को धरातल पर उतारना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। कहा अभी वे जिले में नये हैं। जिले को समझेंगे-स्टडी करेंगे। उन्होंने जिले के विकास में जिलेवासियों से सामूहिक भागीदारी की अपील की। कहा कि सामूहिक सहयोग से ही जिले का विकास किया जा सकता है। डीसी ने कहा कि आम आदमी अपनी समस्याओं के लिए सीधे उनसे संपर्क कर सकते है।

एक सवाल के जवाब में डीसी ने कहा पाकुड जिला पश्चिम बंगाल के बॉर्डर पर बसा है और काफी शांत जिला है। यहां सभी समुदाय के लोग आपसी भाईचारे बनाकर रहते हैं। मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि पाकुड़ जिले की अधिकांश आबादी पत्थर कारोबार से जुड़े हैं। लीगल तौर पर काम करें, प्रशासन हर सम्भव सहायता करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments