शमसेर अहमद@समाचार चक्र
पाकुड़ में भी दिखा चांद.. माहे रमजान की पहली चांद पाकुड़ में गुरुवार को देखी गई. जिसे पाक माह रमजान को लेकर लोगो में खुशी देखी गई. वही लोगो ने एक दूसरे को रमज़ान की चाँद रात का मुबारकबाद भी दिए है. शुक्रवार की सुबह सेहरी खाकर पहला रोजा रखा गया है.
मुस्लिम धर्मावलंबियों के मुताबिक यह साल का पाक महीना होता है. इस पाक महीना रमज़ान में ही आसमानी किताब कुरआन नाज़िल हुआ था. इस दिन जहन्नुम के दरवाजे बंद कर दिए जाते है और जन्नत के दरवाजे खोल दिये जाते है. इस पाक मुकद्दस महीना में इब्लीस और दूसरे शैतानों को जंजीरों में जकड़ दिया जाता है. रमज़ान में नफिल का सवाब फर्ज के बराबर और फर्ज का सवाब 70 गुना अधिक मिलता है. इस पाक माह में मुस्लिम समुदाय के लोग बुराइयों से दूर रहते है. जितनी ज्यादह हो सके अल्लाह के इबादत में लगे रहते है.
कहा जाता है कि पूरे साल में एक बार पूरा महीना अल्लाह के लिए और नेकी बटोरने के लिए रोजे, नमाज़ और कुरआन के जरिये इबादत में मशगूल रहते है. एक माह तक चलने वाले इस रमजान को लेकर लोगो मे काफी खुशी देखा गया है. उम्मीद है कि ठीक 29 या 30 रोजे के बाद ईद मनाया जाएगा.