लिट्टीपाड़ा। थाना क्षेत्र के गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे एक्सप्रेस-वे में रोडगो गांव के समीप शुक्रवार को ओभर लोड गिट्टी लदा एक हाईवा वाहन को एमवीआई ने जप्त कर थाना को सुपुर्द किया है। मिली जानकारी के अनुसार हाईवा वाहन संख्या जेएच 17 जेड 5690 हिरणपुर के सितपहाड़ी क्रशर पलांट से गिट्टी लोड कर गोड्डा कि ओर जा रहे थे। उसी दरमियान एमभीआई ने वाहन को रोककर कागजातों कि मांग किया। चालक द्वारा आवश्यक कागजात नहीं दिखा पाने के कारण गिट्टी लोड हाईवा को जप्त कर थाना को सुपुर्द कर दिया।
वही सुदीप कुजूर ने बताया कि वाहन चालक द्वारा आवश्यक कागजात नहीं दिखा पाने व ओवरलोड होने के कारण गाड़ी को जप्त कर थाना को सुपुर्द किया गया है।आगे फाइन के उपरांत ही वाहन को छोड़ा जाएगा।