विज्ञापन

पाकुड़-शहर के बड़ी अलीगंज स्थित बस स्टैंड के समीप झारखंड मुक्ति मोर्चा नगर कमिटी की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह ने किया.बैठक में नगर अल्पसंख्यक मोर्चा,नगर महिला मोर्चा और नगर युवा मोर्चा का गठन किया गया एवं नाम की घोषणा भी की गई.बैठक में सर्वप्रथम नगर युवा मोर्चा की घोषणा की गई.जिसमें अध्यक्ष मोहम्मद हँजेला शेख,उपाध्यक्ष इम्तियाज अंसारी एवं फरमान शेख,सचिव अभिषेक तिवारी,कोषाध्यक्ष रिजवान शेख एवं संगठन सचिव नाशिर हुसैन को मनोनीत किया गया.वहीं नगर महिला मोर्चा में अध्यक्ष विनोती मुर्मू,उपाध्यक्ष एन्नी रोज मेरी,पोलीना किस्कू, सचिव सुशीला हेमब्रम, कोषाध्यक्ष शालिनी बेलिंगम के नाम की घोषणा की गई.जबकि नगर अल्पसंख्यक मोर्चा में अध्यक्ष नसीम अंसारी, उपाध्यक्ष वीरू घोष, सचिव हाशिम शेख एवं कोषाध्यक्ष खालिद अंसारी को बनाया गया. सभी को अतिथियों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया.सभी ने एक स्वर में कहा की झारखंड मुक्ति मोर्चा को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जायेगा.हेमंत सरकार झारखंड में बदलाव लाने का काम कर रही है. महिलाओं के खाते प्रत्येक महीना 2500 हजार रूपये भेजकर माँ बहनो के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का काम कर रही है.
विज्ञापन
