Homeपाकुड़नवयुग प्रगतिशील मोर्चा ने जन समस्याओं और भ्रष्टाचार को लेकर दिया धरना
Maqsood Alam
(News Head)

नवयुग प्रगतिशील मोर्चा ने जन समस्याओं और भ्रष्टाचार को लेकर दिया धरना

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

पाकुड़। नवयुग प्रगतिशील मोर्चा ने सोमवार को आम जनता से जुड़ी समस्याओं और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर समाहरणालय के पास धरना प्रदर्शन किया। धरना का नेतृत्व पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शाकिर अहमद ने किया। इस दौरान मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की गई। केंद्रीय अध्यक्ष शाकिर अहमद ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पानी सहित तमाम बुनियादी सुविधाएं लोगों को मिलना चाहिए। झारखंड राज्य बनने के दशकों बाद भी पाकुड़ वासी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि पाकुड़ में सरकारी व्यवस्था में भ्रष्टाचार चरम पर हैं।

केंद्रीय अध्यक्ष ने धरना प्रदर्शन के दौरान मांगों के संबंध में कहा कि जिले के सभी छह प्रखंडों के सरकारी अस्पतालों में आधुनिक यंत्रों से चिकित्सा की व्यवस्था होना चाहिए। वहीं सरकारी स्कूलों में छात्रों को आधुनिक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलना चाहिए। प्रत्येक गांव में महिला समूह बनाकर रोजगार से जोड़ने, युवाओं को रोजगार और तकनीकी शिक्षा देने, सरकारी विभागों में आम जनता की समुचित सुविधा मिलने, सरकारी डॉक्टरों के प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक लगाने, अंचल कार्यालय में खारिज दाखिल के नाम पर कर्मचारी के द्वारा लूट खसोट पर रोक लगाने, जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के द्वारा प्रति यूनिट 500 ग्राम अनाज की कटौती पर रोक लगाने, बीड़ी श्रमिक अस्पताल को चालू करने की मांग को भी रखा।

मौके पर केंद्रीय महासचिव उमर अंसारी, श्यामल कांत साह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments