Homeबरहरवाएनएसयूआई बरहरवा इकाई पुनर्गठन को लेकर आवश्यक बैठक आयोजित
Maqsood Alam
(News Head)

एनएसयूआई बरहरवा इकाई पुनर्गठन को लेकर आवश्यक बैठक आयोजित

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

बरहरवा । प्रखंड कांग्रेस कार्यालय, बरहरवा में एनएसयूआई की एक महत्वपूर्ण बैठक एनएसयूआई स्टेट चेयरमैन थॉमस रॉबर्ट की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

जिसका मुख्य उद्देश्य बीएसके महाविद्यालय में एनएसयूआई इकाई का पुनर्गठन करना था। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष बिक्की कर्मकार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शाह उपस्थित हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत में सभी नए पदाधिकारियों को एनएसयूआई का पट्टा एवं माला पहना कर स्वागत किया गया। इसके बाद सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने अपने अपने विचारों को रखा। इसके पश्चात दोनों अतिथियों ने एनएसयूआई द्वारा सालों से किए जा रहे छात्र हित के कार्य को नए पदाधिकारियों के सामने रखा।

थॉमस रॉबर्ट ने कहा की महाविद्यालय इकाई के पुनर्गठन के साथ ही सभी पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिया जाएगा ताकि महाविद्यालय में अध्ययनरत अंतिम छात्र तक जरूरी सुविधाएं पहुंचाई जा सके। महाविद्यालय में प्रत्येक कक्षा नियमित रूप से चले इस पर जोर देगी। साथ ही छात्रों एवं महाविद्यालय प्रशासनिक व्यवस्था से जुड़ी हर छोटी-बड़ी समस्याओं को एनएसयूआई पुरजोर तरीके से उठाएगी।

एनएसयूआई बरहरवा इकाई पुनर्गठन
एनएसयूआई बरहरवा इकाई पुनर्गठन

नवनियुक्त पदाधिकारियों के नाम एवं पद निम्नलिखित है-

  • श्याम कुमार – अध्यक्ष
  • तारीक अनवर हुसैन – कार्यकारी अध्यक्ष
  • सामुएल मुर्मू – कार्यकारी अध्यक्ष
  • आर्यन शेख – उपाध्यक्ष
  • बंकीम कर्मकार – उपाध्यक्ष
  • सोयेब अकतर – महासचिव
  • मो. कैफ़ अली – महासचिव
  • चार्लेश हांसदा – सचिव
  • विभाष कुमार – सचिव
  • दाउद इब्राहिम – सचिव
  • सरफराज अहमद – सचिव
  • एमादुर रहमान – सचिव
  • मो. सोहेब – संयुक्त सचिव
  • मो. अरबाज अंसारी – संयुक्त सचिव
  • सोहेल अख्तर – संयुक्त सचिव
  • मो. नूर हुसैन – सक्रिय सदस्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments