Homeपाकुड़अयोग्य राशन कार्डधारियों के खिलाफ एक्शन में विभाग, 872 को नोटिस
Maqsood Alam
(News Head)

अयोग्य राशन कार्डधारियों के खिलाफ एक्शन में विभाग, 872 को नोटिस

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

अबुल काशिम@समाचार चक्र
पाकुड़। अयोग्य राशन कार्डधारियों के खिलाफ विभाग एक्शन में है। अयोग्य कार्डधारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू हो चुकी है। आपूर्ति विभाग ने 872 कार्डधारियों को शो-कॉज नोटिस जारी किया है। कार्डधारियों से नोटिस प्राप्ति के दो दिन के अंदर जवाब मांगा गया है। इनमें इनकम टैक्स और जीएसटी भुगतान करने वाले कार्डधारी भी शामिल हैं। जिनके द्वारा सालों से गलत तरीके से ऑनलाइन अनाज का उठाव किया जा रहा हैं। इनमें चार पहिया वाहन के मालिक और सरकार के द्वारा पंजीकृत फॉर्म या उद्यम चलाने वाले मालिक अथवा डायरेक्टर भी शामिल है। इन कार्डधारियों के द्वारा गलत तरीके से जानकारियां छुपाकर अनाज लिया जा रहा है। आपूर्ति विभाग के नोटिस थमाते ही इन कार्डधारियों में हड़कंप मच गया है। इसका असर यह हुआ कि ऐसे लाभुक कार्ड सरेंडर भी करने लगे हैं। जिला आपूर्ति शाखा से भेजे गए नोटिस में कार्रवाई की स्पष्ट चेतावनी दी गई है। आपूर्ति शाखा से जारी नोटिस के जरिए दो दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है। इसके साथ ही राशन कार्ड की मूल प्रति भी जमा करने को कहा गया है। इतना ही नहीं ऑनलाइन उठाव किए गए राशन का बाजार मूल्य राशि पर प्रति वर्ष 12 प्रतिशत ब्याज की दर से वसूली की बातें भी कही गई है। इसका साफ मतलब है कि इन कार्डधारियों ने जितने भी राशन का गलत तरीके से ऑनलाइन उठाव किया है, उन राशन का जो बाजार में कीमत है, उस कीमत को प्रति वर्ष 12 प्रतिशत ब्याज के साथ वसूली की कार्रवाई हो सकती है। इनके राशन कार्ड तो रद्द होंगे ही, ब्याज के साथ वसूली भी संभव है।

विज्ञापन

add

किस कैटेगरी के कितने कार्डधारियों को हुआ नोटिस

विज्ञापन

polytechnic

आपूर्ति शाखा की ओर से पूरे जिले में 872 कार्डधारियों को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है। इनमें इनकम टैक्स भुगतान करने वाले 601 कार्डधारी शामिल है। जबकि जीएसटी का भुगतान करने वाले 6 कार्डधारी है। इसके अलावा चार पहिया वाहन रखने वाले 157 कार्डधारी तथा सरकार द्वारा पंजीकृत उद्यम या फॉर्म चलाने वाले मालिक या डायरेक्टर 108 कार्डधारी शामिल हैं।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा

जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि अहर्ता पूरी नहीं करने वाले 872 कार्डधारियों को नोटिस जारी किया गया है। इन लाभुकों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। कार्डधारियों को शो-कॉज का दो दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया है। इस मामले में विभाग सख्त है। इस तरह लाभ लेने वाले कार्डधारियों के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments