समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़ । नगर परिषद अध्यक्ष संपा साह ने पांच साल का कार्यकाल संपन्न होने के अवसर पर गुरुवार को कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित कर अपनी उपलब्धियों को रखा। वहीं सहयोग के लिए शहरवासियों का आभार भी जताया।
उन्होंने दावा किया कि पांच साल में नगर में जो विकास का काम हुआ है, वह दस सालों में नहीं हुआ होगा। अपनी उपलब्धियों को रखते हुए मीडिया कर्मियों को बताया कि पूरे क्षेत्र में 13 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया गया। दो किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। विभिन्न चौक चौराहों का जिर्णोद्धार और निर्माण कराया गया। इनमें अटल चौक, दीनदयाल चौक, बिरसा चौक, अंबेडकर चौक, सिद्धो-कान्हू पार्क शामिल है।
वहीं कालीबाड़ी गेट का भी निर्माण कराया गया। विभिन्न वार्डों में विकास केंद्र का निर्माण हुआ। शहर में 12 सामुदायिक शौचालय बने। जबकि बस स्टैंड में सामुदायिक केंद्र, हटिया में 46 दुकानों का निर्माण कराया गया। हरिणडांगा मैदान का सौंदर्यीकरण किया गया। नल पोखर, रामसागर पोखर, बागतीपाड़ा पोखर, हाटपाड़ा पोखर, ठाकुरबाड़ी पोखर, रानी दिघी पोखर और टीन बांग्ला पोखर का जीर्णोद्धार के साथ फव्वारा लगाने का काम हुआ।
नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्दान का कायाकल्प का काम चल रहा है। वहीं हटिया परिसर में वेंडिंग जोन पथ विक्रेता के लिए तैयार हो रहा है। जबकि 30 नए दुकानों का निर्माण कार्य भी शुरू किया जा रहा है। हटिया परिसर का कायाकल्प के लिए फेवर ब्लॉक बिछाने की योजना है। इसके अलावा जबड़ा पहाड़िया, इंदिरा चौक और सुभाष चौक का जिर्णोद्धार का काम भी शुरू किया जा चुका है। वहीं 2185 स्ट्रीट लाइट लगाया गया।
कार्यकाल के दौरान 280 पोल पर रीवन लाइट भी लगाया गया। जलापूर्ति योजना की बात करें तो 52 एचवाईडीटी बोरिंग कराया गया। जबकि 12 बोरिंग के लिए निविदा की तैयारी चल रही है। शहर को स्वच्छ रखने के लिए घर-घर कचरा उठाने का काम मेरे कार्यकाल में ही शुरू हुआ। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1687 गरीबों को लाभान्वित किया गया। इसके अलावा 954 आवेदन पर डीपीआर तैयार हो रहा है। दर्जनों गरीबों का आवास निर्माण का काम प्रगति पर है। मौके पर उपाध्यक्ष सुनील सिन्हा एवं कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेस यादव,वार्ड पार्षद राणा ओझा भी मौजूद थे।