पाकुड़ नर्सिगहोम एवं मेटरनिटी सेंटर द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
:–जिले के बड़तल्ला में 126 मरीजों का किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और दवा वितरण।
पाकुड़-पाकुड़ नर्सिंगहोम एवं मेटरनिटी सेंटर के तत्वधान में जिले के हिरणपुर प्रखंड के बड़तल्ला पंचायत भवन में निःशुल्क स्वाथ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वाथ्य जांच शिविर में 126 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई।सभी मरीजों को निःशुल्क दवा भी दिया गया।जबकि गंभीर मरीजों को चिकित्सीय सलाह दी गई।डॉक्टर प्रवीण महाजन शिशु रोग विशेषज्ञ ने महिलाओं को बच्चों को सही से देखभाल करने,बच्चों को मां का दूध का सेवन करने की सलाह भी दी।उपरोक्त जानकारी पाकुड नर्सिंगहोम के डायरेक्टर डॉक्टर कुणाल सिंह ने दी है।गौरतलब हो कि पाकुड़ के मशहूर डॉक्टर सतीश चन्द्र सिंह के पुत्र है डॉक्टर कुणाल सिंह।डॉक्टर कुणाल के द्वारा गरीब और लाचार मरीजों को निःशुल्क ईलाज कराया जाता है।इसकी चर्चा दूर दराज इलाकों में भी है।