समाचार चक्र संवाददाता
बरहेट-अमर शहीद सिद्धू – कान्हू ,चांद -भैरव , फूलों- झांनू अमर रहे के जयकारों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल के नेतृत्व में क्रांति स्थल से पदयात्रा निकाली . इस कार्यक्रम के मौके पर जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल ने कहा कि भाजपा के तमाम नेता व कार्यकर्ता अमर शहीदों को हूल दिवस पर शत-शत नमन करती है . अपने देश की स्वतंत्रता के लिए प्राणों के निछावर कर देने वाले अमर शहीदों के मार्गदर्शन पर चलने के लिए सभी कार्यकर्ता संकल्प लेते हैं . भाजपा कार्यकर्ता की रैली भगनाडीह पहुंच आदिवासी परंपरा के अनुसार अमर शहीद सिद्धू – कान्हू , चांद – भैरव , फूलों- झानू की प्रतिमा पर जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल , पूर्व विधायक ताला मरांडी , सिमोन माल्तो , प्रखंड अध्यक्ष मनीष भारती , कार्य समिति सदस्य कृपानाथ मंडल , एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष सालखु सोरेन , जिला मंत्री गरिमा साह , जिला उपाध्यक्ष चंद्रभान शर्मा , कोर कमीटी के सदस्य उत्पल दत्ता , कमल भगत , मोर्चा के प्रमंडल सह प्रभारी रविंद्र टुडू , जिला मंत्री होपना टुडू , गमरियल हेंब्रम , विभीषण ठाकुर , खगेंद्र साह , श्याम पंडित , मदन कुमार साह , मदन हांसदा , दुर्गा प्रसाद ठाकुर , हनीफ अंसारी समेत दर्जनों कार्यकर्ता ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की .