समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। एलिट पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान माहौल किसी उत्सव की तरह ही था। जिसमें श्रद्धा और सम्मान की झलकियां थी, तो प्रेम और आदर भी था। शिक्षकों के सम्मान में छात्रों ने उपहार भेंट कर आशिर्वाद लिया। वहीं शिक्षकों ने छात्रों के प्रति प्रेम और आदर जताया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गय। जिसे ज्ञान, उजाला और संस्कृति का प्रतीक माना जाता है। इसके बाद देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस भावपूर्ण क्षण ने शिक्षक दिवस के महत्व को और भी गहरा कर दिया। इसके बाद छात्रों के द्वारा केक काटकर शिक्षक दिवस का जश्न मनाया गया। जिससे वातावरण उल्लासपूर्ण बन गया। कार्यक्रम में छात्रों ने नृत्य, गायन, कविता और नाटक जैसी विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर शिक्षकों के प्रति अपने प्रेम और आदर को दर्शाया। कार्यक्रम में खास बात यह रही कि छात्रों ने अपने प्रिय शिक्षकों को उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया। शिक्षकों के चेहरे पर मुस्कान और बच्चों की खुशी ने इस दिन को और भी खास बना दिया। वहीं विद्यालय प्रबंधन की ओर से भी सभी शिक्षकों को सम्मान स्वरूप उपहार प्रदान किया गया। जिससे शिक्षक भाव-विभोर हो उठे। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अभिजीत रॉय ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि
एक शिक्षक सिर्फ पाठ नहीं पढ़ाता, बल्कि वह जीवन की राह दिखाता है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी आत्मसात करें। उन्होंने छात्रों को प्रेरणा देते हुए कहा कि शिक्षक सिर्फ पठन-पाठन का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन निर्माण के मार्गदर्शक होते हैं। वहीं सह निदेशक अनुपम आनंद ने बच्चों को जीवन में अनुशासन, मेहनत और सकारात्मक सोच को अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस केवल उत्सव नहीं, यह उन गुरुओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है, जिन्होंने हमें आकार दिया। हमें अपने शिक्षकों के योगदान को सदैव याद रखना चाहिए और उनके दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन ने सभी शिक्षकों और छात्रों को इस आयोजन की सफलता के लिए धन्यवाद दिया। पूरा माहौल उत्सव और सम्मान की भावना से स्मरणीय बन गया।
विज्ञापन
