Homeपाकुड़राजमहल लोकसभा के परिणाम आने पर कहीं ख़ुशी तो कहीं गम, इंडिया...
Maqsood Alam
(News Head)

राजमहल लोकसभा के परिणाम आने पर कहीं ख़ुशी तो कहीं गम, इंडिया घटक ने कहा यह अहंकार की हार है

भाजपा ने कहा देश की जनता ने नरेंद्र मोदी पर जताया है भरोसा.

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। लोकसभा चुनाव परिणाम सामने आने के साथ कई जगह हार का गम दिखा तो कई जगह जीत की ख़ुशी देखी गई. राजनीती के कई दिग्गजों को उलटफेर का शिकार होना पड़ा.जहाँ पर चुनाव से पहले उनकी जीत तय मानी जा रही थी.उनमें से कई दिग्गज हार चुके है और कुछ ने काफ़ी जद्दोजहद से जीत दर्ज की है.इधर झारखण्ड के  राजमहल लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विजयी हांसदा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ताला मरांडी को 1,78,267 मतों से पराजित कर ऐतिहासिक जीत हासिल किया है .इस जीत और हार पर इंडिया और एनडीए घटक दलों के नेताओं ने क्या प्रतिक्रिया दी है आईये जानते है.

झामुमों जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने कहा की यह जीत राजमहल की जनता की जीत है. बीजेपी को जनता ने नकार दिया है.हमारा नैरेटिव सकारात्मक था लकिन भाजपा का नैरेटिव,हिन्दू मुस्लिम,मंगलसूत्र व कई तरह की बातें थी,शायद जनता को यह सब बातें पसंद नहीं किया.श्याम यादव झामुमो जिला अध्यक्ष पाकुड़ 

भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता मिस्फीका हसन ने कहा की राजमहल में बीजेपी की हार पर समीक्षा करने की जरूरत है.आखिर कहाँ चूक हुई है.मिस्फीका ने कहा देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार पीएम देखना चाहती है.दो-दो राज्यों की जनता ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव पर जमकर वोट देने का काम किया है. कुल मिलाकर नरेंद्र मोदी का जलवा अबतक क़ायम है और आगे भी जलवा बरकरार रहेगा.मिस्फीका हसन प्रदेश प्रवक्ता भाजपा 

कांग्रेस महासचिव उदय लखमानी ने कहा की यह जीत संविधान बचाने की जीत है.यह जीत राजमहल लोकसभा क्षेत्र की एक-एक मतदाता की जीत है.यहां की जनता ने दिखा दिया है की हम मोहब्बत और भाईचारा बनाने वाले है.हमसब भाई एक है.उन्होंने राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा की सराहना करते हुए कहा की राहुल ने पुरे देशवासियों को बता दिया की भारत मोहब्बत की देश है.हम सभी जाति धर्म के लोग मिलकर देश को आगे बढ़ाएंगे.उदय लखमानी कांग्रेस प्रदेश महासचिव झारखण्ड

 

जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष गौतम मंडल ने कहा की जदयू एनडीए घटक दल में शामिल है.जदयू द्वारा लगातार भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए प्रचार-प्रसार भी की है.लेकिन भाजपा का अहंकार ने राजमहल लोकसभा सीट को खो दिया.एकबार भी भाजपा जिला अध्यक्ष ने जदयू को किसी भी बैठक में आमंत्रित नहीं किया.यहाँ तक की प्रचार प्रसार के लिए सामग्री तक नहीं दिया गया.भाजपा आलाकमान को यहाँ के संगठन पर पुनर्विचार करना चाहिए,पार्टी गहनता से समीक्षा करेगी तो निश्चित तौर पर पार्टी पदाधिकारी की लापरवाही सामने आएगी.गौतम मंडल जदयू जिला अध्यक्ष पाकुड़ 

लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने इंडिया गठबंधन के राजमहल लोकसभा प्रत्याशी विजय कुमार हांसदा को बधाई देते हुए कहा की यह जनता की जीत है.यहाँ की जनता के जनादेश का हम सम्मान करते है. लेकिन भाजपा को अपने हार पर समीक्षा करना चाहिए की आखिर कहाँ चूक हुई है.बंद कमरे में सिर्फ बैठक कर जंग नहीं जीता जा सकता बल्कि इसके लिए खून पसीना बहाना पड़ता है.जनता लॉलीपॉप नहीं बल्कि विकास देखना चाहती है.रंजीत सिंह लोजपा जिला अध्यक्ष पाकुड़

:–भाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू ने कहा की हम जनता की जनादेश का सम्मान करते है. इसपर भाजपा को अपने कमियों पर समीक्षा करना चाहिए.श्री मुर्मू ने यह भी कहा की लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने देश में जीत हासिल की है.इसके साथ ही ओड़िसा और आंध्र प्रदेश में बीजेपी के सरकार बनाने जा रही है.आज देश के लिए महत्वपूर्ण दिन है.नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे है.बबुधन मुर्मू भाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments