समाचार चक्र संवाददाता
गुमानी-पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक निशात आलम के ऐतिहासिक जीत पर साहिबगंज एवं पाकुड़ से सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उनके बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के इस्लामपुर आवास पहुंचकर उन्हें जीत की बधाई दिया.निशात आलम ने बताया कि यह जीत कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ताओं को समर्पित है. पाकुड़ विधानसभा में जो अधूरा कार्य रह गया है उसे हम लोग पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हम लोग पाकुड़ विधानसभा सहित पूरे झारखंड में बेहतर काम करेंगे यह मुझे काफी भरोसा है.इसके बाद कार्यकर्ताओं ने काफी जोश खरोस से नारा लगाया. जेल का ताला टूटेगा आलमगीर आलम छूटेगा. पाकुड़ विधानसभा कांग्रेस के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की परंपरागत सीट रही है. उनके जेल जाने के बाद यह सीट से उनकी पत्नी निशात आलम ने पहली बार चुनाव लड़ा और अपने पति आलमगीर आलम से भी अधिक मतों से जीत हासिल की. इधर चारों तरफ जीत के जश्न में लोग दुबे है. पटाखे फोड़े जा रहे है.