समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़-इन दिनों पड़ रही भीषण ठंड से सभी लोग पूरी तरह से परेशान हैं, लेकिन सबसे बुरा हाल गरीबों का है. गरीबों के सुख व दुख में साथ रहने वाले पाकुड़ के समाजसेवी सह पत्थर व्यवसायी यार मोहम्मद ने शुक्रवार को मंत्री आलमगीर आलम के निर्देश पर सदर प्रखंड के पिरलीपुर और उदयनारायण पुर के बिक्रम पुर गांव पहुंच कर असहाय,गरीबों और बुजुर्गों के बीच सौ पीस कंबल बांटे. इस मौके पर कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद थे.मौके पर समाजसेवी यार मोहम्मद ने कहा कि पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठण्ड और शीतलहर के कारण ठण्ड में इजाफा हुआ है. जिसे देखते हुए गरीबों के मसीहा आलमगीर आलम के निर्देश पर कंबल वितरण कार्यकर्म किया जा रहा है.उन्होंने कहा की मनुष्य के जीवन की सार्थकता तब है,जब वह गरीब और असहायों की सेवा करे।गरीबों की मदद सच्ची मानव सेवा है।यह कम्बल हर उस गरीब व बुजुर्गों के लिए जीवन दायिनी साबित होगा जिनके पास ठण्ड से बचने का और कोई उपाय नही है। इस साल अन्य वर्ष की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही सर्दी पड़ रही है।इससे गरीबों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।कहा कि गरीबों व असहायों को मदद करना मेरी नियत में शामिल है.मैंने यह निश्चय किया कि जितना हो सके मैं अब असहायों को ठंड से मरने से बचाएंगे.उन्होंने बताया कि यह कार्य विगत कई वर्षों से करते आ रहा हूं और भविष्य में भी जारी रहेगा.कहा कि गरीब व निर्धन,असहायों को सर्दी से बचाव के लिए पिरलीपुर और बिक्रम पुर आदि जगहों पर लोगों के बीच शुक्रवार को करीब सौ कंबल वितरण किया।भीषण ठंड को देखते हुए कंबल वितरण निरंतर जारी रहेगा। क्षेत्र के 1500 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जाएगा।ठंड से कंपकंपा रहे लोगों को जब अचानक कंबल मिला तो उनके चेहरे ख़ुशी से खिल गए।मंत्री आलमगीर आलम और यार मोहम्मद का धन्यवाद करते हुए लोग भावुक हो गए।
