समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़-ईद ऊल फितर के मौके पर पाकुड़ प्रखंड के सीतापहाड़ी गांव में अल शिफा हुमानिटी ट्रस्ट के सौजन्य से गरीबों के बीच वस्त्र वितरण किया गया.अल शिफा हुमानिटी ट्रस्ट के अध्यक्ष सागर ने बताया की ईद ऊल फ़ितर के मौके पर सीतापहाड़ी गांव में शिविर लगाकर सत्तर अनाथ बच्चों को नये वस्त्र,सेवई और चीनी का वितरण किया गया है ताकि अनाथ बच्चे भी ख़ुशी से पर्व मनाये. इसके अलावे अस्सी विधवा महिलाओं और जरूरत मंदो को भी वस्त्र साड़ी, सेवई और चीनी दिया गया है.उल्लेखनीय है की उक्त कार्यक्रम में इंसानियत फाउंडेशन के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन,मोफिजुद्दीन सहित काफ़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे. बताना लाजिमी है की उक्त संस्था द्वारा गरीब, लाचार, अनाथ के बीच निःशुल्क सहायता कैंप का आयोजन किया जाता रहा है.इनका मुख्य उद्देश्य है की गरीब और अमीर एक साथ पर्व ख़ुशी ख़ुशी मनाये.
