Homeहिरणपुरपत्थर लदे टेलर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक...
Maqsood Alam
(News Head)

पत्थर लदे टेलर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत

आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना प्रभारी सहित चालक को मारकर किया घायल,करीब छह घण्टे तक रहा हिरणपुर -पाकुड़ पथ जाम

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

Hiranpur (Pakur)-पाकुड़ -हिरणपुर मुख्य पथ के तारापुर निकट मंगलवार रात एक पत्थर लदे टेलर वाहन की चपेट में आने से गोविंदपुर निवासी सज्ज़ाद अली (55) की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही टेलर चालक शहबाजपुर पाकुड निवासी अब्दुल रकीब को भी आक्रोशित लोगों ने मारकर घायल कर दिया। इस दौरान चालक की बीच बचाव करने पर थाना प्रभारी नवीन कुमार भी आक्रोशित ग्रामीणों की शिकार होकर घायल हो गए। पुलिस ने टेलर को जब्त कर लिया है। उधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रातभर सड़क जाम कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार टेलर संख्या डब्लूबी 59 डी 1491 शहरग्राम से पत्थर लोडकर तारापुर से पाकुड़ की ओर जा रहा था । वही मृतक अपनी बाइक से अपने घर लौट रहा था। इस बीच तेज गति से आ रहे टेलर ने पीछे से रौंद दिया व करीब 250 मिटर तक रौंदते हुए मृतक को ले गया। जिस कारण मृतक की शरीर पूरी तरह क्षत विक्षत हो गया। वही चालक टेलर लेकर तेज गति से भागने लगा। दुर्घटना की सूचना मिलने पर तोड़ाई में स्थानीय लोगो द्वारा वाहन को पकड़ा गया व चालक की जमकर धुनाई कर दिया। घटना की सूचना मिलने साथ थाना प्रभारी सदलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे । वही तोड़ाई के लोगो द्वारा चालक को तारापुर में थाना प्रभारी के हवाले किया।आक्रोशित लोग चालक को मारने पीटने में उतारू हो गए , जिसे बचाने के दौरान थाना प्रभारी भी घायल हो गया। जिसके सिर में गम्भीर चोट आई। तत्काल पुलिस द्वारा थाना प्रभारी को इलाज के लिए सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर घटना की सूचना मिलने साथ झामुमो जिला संगठन प्रभारी अजीजुल इस्लाम , जिला उपाध्यक्ष समद अली घटनास्थल में पहुंचे।पुलिस ने रात को ही शव की पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेजा गया। घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने रात साढ़े 10 बजे से सुबह तीन बजे तक सड़क जाम कर दिया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी से सम्पर्क करने पर बताया कि घटना को लेकर टेलर को जब्त कर लिया गया है। वही चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की सघन जांच की जा रही है। इसको लेकर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल इस घटना के बाद मृतक के घर के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments