समाचार चक्र संवाददाता
हिरणपुर– बुधवार शाम हिरणपुर बाजार स्थित मुख्य सड़क में दो बाइक आपस मे टकरा गई। जिससे एक बाइक में सवार लिट्टीपाड़ा अंतर्गत बिचामहल निवासी संजय मण्डल गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना शाम पौने आठ बजे की है। दोनो बाइक आपस मे टकरा जाने से संजय मण्डल बाइक सहित जमीन में गिर पड़ा। जिससे उसे काफी चोट आई। स्थानीय लोगो द्वारा घायल व्यक्ति को हिरणपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।