Homeपाकुड़सिद्धू-कान्हू पार्क का संचालन शुरू, नगर परिषद के आदेश पर हटाया गया...
Maqsood Alam
(News Head)

सिद्धू-कान्हू पार्क का संचालन शुरू, नगर परिषद के आदेश पर हटाया गया तालाबंदी

पार्क की देखरेख की जिम्मेवारी सहित 19 शर्तों के साथ कड़े निर्देश पर खुला पार्क

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

खबर का असर

कृपा सिंधु बच्चन@समाचार चक्र

पाकुड़। पार्क में लगभग दो महीने से तालाबंदी को लेकर जायज मांगों और प्रशासन की उदासीनता के बीच पीस रहा आम लोगों का मनोरंजन स्थल सिद्धू-कान्हू मुर्मू पार्क.. शीर्षक के साथ प्रकाशित खबर को नगर परिषद ने गंभीरता से लेते हुए सोमवार से संचालन शुरू कर दिया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेस यादव ने पार्क के लेसी शिवम इंटरप्राइजेज के मालिक शंभू नंदन कुमार को सशर्त पार्क के संचालन का निर्देश दिया। पार्क संचालन को लेकर 19 शर्तों के साथ 3 जुलाई से नियमित संचालन के निर्देश के बाद पुलिस बल की मौजूदगी में ताला खोला गया। नगर परिषद की ओर से पार्क संचालन के आदेश के बाद लेसी शंभू नंदन कुमार ने भी तालाबंदी खोलने के लिए लिखित रूप से नगर परिषद से पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मुहैया कराने की मांग की थी। यहां बता दें कि 12 मई को आदिवासी समाज ने पार्क स्थित सिद्धू-कान्हू मुर्मू की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का विरोध करते हुए पार्क में तालाबंदी कर दिया था। आदिवासी समाज की ओर से सिद्धू-कान्हू मुर्मू की प्रतिमा पीतल का बनवाने की मांग की थी। प्रतिमा निर्माण होने तक तालाबंदी जारी रखने की बात कही थी। पीतल का प्रतिमा बनवाने के साथ-साथ कई अन्य मांगे भी थी। इनमें सीसीटीवी कैमरे लगाने, प्रतिमाओं की देखरेख के लिए नियमित रूप से पार्क में गार्ड की तैनाती करने आदि मांगें शामिल थी। आदिवासी समाज ने पार्क संचालक का लाइसेंस रद्द करने सहित कई अन्य मांगे भी रखी थी। आदिवासी समाज के लोगों ने प्रतिमा क्षतिग्रस्त का जमकर विरोध करते हुए सड़क जाम भी किया था। इधर करीब दो महीने से पार्क के बंद रहने से शहर का ऐतिहासिक मनोरंजन स्थल का आम लोगों को दर्शन नहीं हो पा रहा था। पश्चिम बंगाल एवं अन्य जगहों से भी आने वाले लोग निराश वापस लौट रहे थे। इस मुद्दे को अखबार में 3 जुलाई के अंक में प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया। जिसे नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेस यादव ने गंभीरता से लेते हुए 3 जुलाई से ही पार्क का नियमित रूप से संचालन करने का आदेश जारी कर दिया। कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेस यादव ने पार्क के नियमित संचालन के साथ-साथ देखरेख एवं सुरक्षा के लिए लेसी को अपने खर्च पर गार्ड की तैनाती करने, सीसीटीवी कैमरे से नियमित निगरानी करने, मनोरंजक एवं ऐतिहासिक सामानों तथा वीर शहीदों की प्रतिमाओं की सुरक्षा, शौचालय सहित पूरे पार्क की साफ-सफाई, पार्क में शिकायत एवं सुझाव पेटी रखने आदि शर्तों के साथ पार्क संचालन का निर्देश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments