हिरणपुर । थाना क्षेत्र के घाघरजानी गांव में शुक्रवार देर शाम छापामारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा।
मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग के निरीक्षक सौरभ तिवारी के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर घाघरजानी गांव देर शाम शराब को लेकर छापेमारी करने गई टीम का विरोध ग्रमीणों ने करने लगा।
वहीं ग्रमीणों ने उत्पाद टीम को आरोप लगते हुए कहा कि बेवजह ग्रमीणों को उत्पाद की टीम परेशानी शराब बनाए जाने को लेकर करते है। जबकी सरासर असत्य है। जिसको लेकर ग्रमीणों ने उत्पाद टीम के साथ जमकर हंगामा किया।
इस संबंध में उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि शराब बनाने की गुप्त सूचना मिली थी। लेकिन देख कर प्रतीत होता है कि शराब नहीं बनाई जाती है। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय थाना से पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।