समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन

पाकुड़-कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत तीन सदस्यीय समिति पाकुड़ आई और पार्टी पदाधिकारीयों के साथ एक बैठक की।बैठक के बाद समिति के ऑब्जर्वर अब्दुल खालेक ने कांग्रेस भवन में प्रेस को सम्बोधित करते हुए,पार्टी के इस अभियान पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा एवं न्याय यात्रा के दौरान आमलोगों से एक बड़े और सीधे संपर्क के अनुभव से संगठन सृजन अभियान की योजना बनी।उन्होंने कहा कि संगठन सृजन अभियान सिर्फ किसी पद का भरने की एक प्रक्रिया नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी की बुनियाद का मजबूत करने की सोच है।संगठन सृजन के माध्यम से ऐसे जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को नेतृत्त्व दिया जायेगा जो अपने आप को संगठन के लिए समर्पित रखते हैं। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि हम जिला स्तर से प्रखंड, पंचायत,ग्राम होते हुए बूथ स्तर तक पहुँचेंगे,और हर कार्यकताओं से मिलेंगे। हमारा ध्येय है कि हर जाति,धर्म और समुदाय के जमीनी कार्यकर्ता संगठन में अपने उपयुक्त पद को प्राप्त और निर्वहन करे।
उन्होंने बताया कि गुजरात में हमारी पार्टी ने इस संगठन सृजन अभियान की शुरूआत की है,अभी झारखंड सहित चार राज्यों में यह अभियान चल रहा है,इसी क्रम में आज हम पाकुड़ आये हैं।संगठन को मजबूत बनाने और अंतिम व्यक्ति तक पहुँचने में हम हर वर्ग के लोगों से सम्पर्क करेंगे।उन्होंने यह भी कहा कि आप मीडिया वाले ज्यादा जानकारी रखते हैं, इसलिए हम संगठन के लिए आपलोगों से भी राय मशवरा लेंगे।संगठन सृजन अभियान सिर्फ किसी पद का भरने की एक प्रक्रिया नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी की बुनियाद का मजबूत करने की सोच है। मौके पर पीसीसी ऑब्ज़र्वर सुल्तान अहमद एवं चेयरमेन मार्केटिंग बोर्ड रविन्द्र सिंह.जिला अध्यक्ष श्री कुमार सरकार,मीडिया प्रभारी मुख़्तार हुसैन, सोशल मीडिया प्रभारी पियारुल इस्लाम आदि मौजूद थे.
विज्ञापन
