Homeपाकुड़एक दिवसीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
Maqsood Alam
(News Head)

एक दिवसीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़-राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में मंगलवार को एक दिवसीय महिला एवं पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।आयोजित प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया।खेल का उद्घाटन बतौर चीफ गेस्ट अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजित कुमार बिमल,सांसद प्रतिनिधि सह झामुमों जिला अध्यक्ष श्याम यादव,जिला खेलकूद पदाधिकारी राहुल कुमार,जिला एथेलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सह समाजसेवी अम्लान कुसुम सिन्हा,जिला एथेलेटिक्स संघ के जिला सचिव रणवीर सिंह,कबड्डी संघ के जवाहर सिंह,मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार नगालिया एवं झामुमों प्रखंड अध्यक्ष मुस्लेउद्दीन सेख ने संयुक्त रूप से बजरंगबली की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर और नारियल फोड़कर किया।सर्वप्रथम अतिथियों ने बारी बारी से खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया।खेल का उद्घाटन मैच बालक वर्ग में पाकुड डिस्ट्रिक्ट कबड्डी एसोसिएशन एवं राज प्लस टू जूनियर के बीच कड़ा मुकाबला हुआ।बतौर अतिथि एसडीपीओ अजित कुमार बिमल ने अपने संबोधन में कहा कि कबड्डी शरीर को मजबूत और स्वस्थ बनाता है। लगातार कबड्डी कबड्डी बोलने से आपके फेफड़े अधिक मजबूत और स्वस्थ हो जाते हैं। इससे इंटरनल ऑर्गन बेहतर होता है। इन सबके अलावा इसमें आप में सहनशक्ति के साथ-साथ मांसपेशियों को मजबूती मिलती है।वहीं झामुमों जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने कहा की खेल बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ आत्म सम्मान को पहचानने में भी मदद करता है। इसके अलावे खेलने से बच्चों में लीडरशिप की भावना जागती है जो उनके भविष्य के लिए बहुत ही जरूरी है। खेलने से थकान और डिप्रेशन को दूर करता है। पाकुड़ जैसे छोटे से जिले में कबड्डी खेल में 16-16 खिलाड़ियों की टीम भाग लेना वाकई कबड्डी आयोजकों के लिए गर्व की बात है।आयोजकों द्वारा खिलाड़ियों के पीछे काफी मेहनत की गई है,जिसका नतीजा है की इतने कम समय में खिलाड़ियों ने भाग लिया।वहीं रणवीर सिंह ने कहा कि खेल मैदान में पुरुष वर्ग से अधिक महिला वर्ग की टीम बढ़ चढ़कर खेल में भाग ले रही हैं,इससे पता चलता है कि पुरुष से अधिक महिला खिलाड़ी खेल को अधिक महत्व दे रहीं है।कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्थानीय खेल प्रेमियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments