समाचार चक्र संवाददाता
लिट्टीपाड़ा । सिमलोंग ओपी क्षेत्र के धरमपुर सिमलोंग मुख्य सड़क चटकम के समीप गुरुवार देर रात दो हाइवा के आमने-सामने भिड़ंत से एक हाइवा सड़क किनारे एक दुकान से टकरा गया। जिससे दुकान को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि दुर्घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नही है।
जानकारी के अनुसार हाइवा संख्या जेएच 3386 हिरणपुर थाना क्षेत्र से गिट्टी लोड कर गोड्डा की ओर जा रहा था। तेज गति के कारण चटकम के समीप विपरीत दिशा से आ रही हाइवा संख्या 17 ए 3304 से टक्कर हो गया। जिससे गिट्टी लदा ट्रक का स्टेयरिंग फैल होने के कारण सड़क किनारे पान की दुकान से टकरा गया। जिससे लालू दे का दुकान छतिग्रस्त हो गया।
वही दुर्घटना में दोनों हाइवा को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नही है। ओपी प्रभारी सत्यदेव प्रसाद ने बताया दुर्घटनाग्रस्त दोनो हाइवा को जप्त कर लिया गया है। घटना के बाद दोनों वाहनों का चालक मौके से फरार हो गया है। थाना में सन्हा दर्ज कर मामले की जांच किया जा रहा है।
इसे भी पढ़े-
- रमजान उल मुबारक का पहली जुम्मा इस्लाम अकीदतमंदों ने शांतिपूर्ण ढंग से अदा की
- दुर्घटना में घायल व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत
- होमियोपैथी चिकित्सक ने गरीबों की जांच कर व मुफ्त दवा देकर मनाई पिता की पुण्यतिथि
- ढोल नगाड़े के साथ निकाला गया भव्य कलश यात्रा
- केंद्रीय रेल मंत्री से मिले सांसद, ट्रेनों के परिचालन, ठहराव और मार्ग विस्तार को लेकर सौंपा ज्ञापन
- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, महिलाएं बढ़ चढ़कर ले रही हिस्सा
- तालाब व डोभा निर्माण में गड़बड़ी, वृक्षारोपण में जमीन घोटाले की आशंका
- थाना प्रभारी ने रामनवमी कमेटी के साथ की बैठक
- प्रधानाध्यापिका ने ही बेची थी किताबें, बीईईओ ने डीएसई को सौंपा रिपोर्ट