समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पाकुड-कोटालपोखर मुख्य सड़क पर सेजा गांव के समीप मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।मोटरसाइकिल चालक कोटालपोखर अपने घर से रामचन्द्रपुर एचपी पेट्रोल पंप जा रहा था। वह पेट्रोल पंप का मैनेजर था। प्राप्त जानकारी के अनुसार नसीम अख्तर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कुशमाडांगा गांव का रहने वाला था, जो वर्तमान में निजी घर बनाकर कोटालपोखर बाजार में रहता था। वह अपने बाइक से पेट्रोल पंप ड्यूटी जा रहा था। इसी दौरान सेजा गांव के समीप शराब के नशे में टोटो चालक अचानक वाहन को बिना पीछे देखे मोड़ दिया। जिससे मोटरसाइकिल सवार नसीम अख्तर (47 वर्ष) वाहन से टकरा गया और सड़क पर गिर गया। जिस कारण सर पर गंभीर चोट लगी और काफी ज्यादा रक्तस्राव हो गया। इस वजह से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं टोटो चालक अपने वाहन को लेकर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार टोटो चालक शराब के नशे में चूर था और वे सेजा गांव के ही रहने वाला है। इधर घटना की खबर सुनते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीण पहुंचकर मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। वहीं मुफ्फसिल थाना की पुलिस सूचना पाकर डेढ़ घंटे बाद पहुंची।हालांकि काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम को हटाया गया।पुलिस ने शव को जब्त करते हुए पोस्टमार्डम के लिए सोनाजोड़ी स्थित सदर अस्पताल ले गया।
सेजा गांव के आसपास प्रायः होती है सड़क दुर्घटना—
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सेजा गांव के एक किलोमीटर के दायरे में प्रतिदिन सड़क दुर्घटना होती है। इधर एक वर्ष के दौरान डेढ़ दर्जन लोगों की मौत या सड़क दुर्घटना के शिकार हुए हैं। बताया जाता है सड़क चकाचक रहने और सीधा रहने के कारण वाहन चालक स्पीड से वाहन चलाते है।जिस कारण हादसे का शिकार हो जा रहे हैं। बहरहाल नसीम अख्तर उर्फ पप्पू की मौत को सभी जान पहचान वालों को झकझोर कर रख दिया है। मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे हैं। अब इन बच्चों का कौन सहारा बनेगा। इसी चिंता और पति के जाने से उनकी पत्नी के आंख के आंसू नहीं थम रहे हैं।