समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। पाकुड़ जिला विकास के मामले में राज्य में पहले पायदान की ओर बढ़ रहा है। जिले में हर क्षेत्र में विकास के काम हो रहे हैं। आपराधिक मामलों में भी लगातार कमी आ रही है। अवैध और गैरकानूनी कार्यों में रोक लगाने तथा अपराधिक घटनाओं में अंकुश लगाने के साथ ही जिला विकास के शीर्ष पर पहुंच रही है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मिलकर पाकुड़ को नई पहचान दिलाने में जुटी है। उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने शनिवार की शाम समाहरणालय कक्ष में मासिक प्रेस वार्ता आयोजित कर जिले के विकास की गति व स्थिति और गैर कानूनी कार्यों व आपराधिक मामलों में आई कमी और वर्तमान स्थितियों को मीडिया कर्मियों से साझा किया। उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि पाकुड़ जिला स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी और आम लोगों की जरूरतों को पूरा करने के साथ आगे बढ़ रहा है। पूरे राज्य में पाकुड़ जिला पहले पायदान की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आधार सीडिंग के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में कैंप लगाए जा रहे हैं। आवास की बात करें तो 2023-24 में 1000 आवास का काम पूरा करने का पहला रिकॉर्ड पाकुड़ ने हासिल किया है और 1200 आवास कंप्लीट किया जा चुका है। आगामी 10वीं और 12वीं की परीक्षा परिणाम में पाकुड़ को नंबर वन बनाने के लिए खास तौर पर बुकलेट जारी किया गया है। जिसमें शिक्षकों ने काफी मेहनत की है। इससे छात्रों को काफी सहूलियत मिलेगी। प्री बोर्ड एग्जामिनेशन और मॉडल पेपर पर भी काम हुआ और हो रहा है। उपायुक्त ने कहा कि जितने भी विभाग चल रहे हैं, दक्षता बढ़ाने के लिए उनके अधिकारी और कर्मचारियों का कार्यशाला आयोजित किया गया है। आपदा प्रबंधन के तहत पीड़ित परिवारों को लाभ दिया गया है। कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर 100 दिव्यांग को सर्टिफिकेट दिया जा चुका है। वहीं स्कूल कॉलेजों में तंबाकू के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया है। आयुष शिविर में 500 से ज्यादा लोगों के जांच किए जा चुके हैं। पोलियो अभियान में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल हुई है। मॉडल पंचायत भवन निर्माण का काम जल्द शुरू होने वाला है। उन्होंने कहा कि सुशासन दिवस पर भी बेहतर काम हुआ है। अतिक्रमण पर भी काम हुआ है। हिरणपुर में काफी दिनों से शिकायतें आ रही थी। इसके बाद वहां भी अतिक्रमण हटाया गया है और अब सौंदर्यीकरण का काम होगा। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में जाम की जो समस्या है, उस पर भी कार्रवाई हो रही है। किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गर्मी से पहले पानी की समस्या को पूरी तरह से दूर किया जाएगा। इसके लिए रेड, येलो और ग्रीन अलग-अलग तीन जोन बनाए गए हैं। इसके तहत बोरिंग, चापाकल या जल मीनार का काम होगा। उन्होंने कहा कि चापाकल मरम्मत या नए चापाकल लगाने का काम भी जोर से चल रहा है। अब तक 385 चापाकल लगाए जा चुके हैं और 2000 चापाकल ठीक करने का लक्ष्य है। उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा में पाकुड़ जिला ने इतिहास रचने का काम किया है। पुराने स्कीम को कंप्लीट करने में पूरे राज्य में पाकुड़ को पहला स्थान मिला है।
इलेक्शन व त्यौहारों में नहीं हुए आपराधिक मामले
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि इस साल हमने दो-दो इलेक्शन कराए और कई पर्व भी आयोजित हुए। जिसमें किसी भी तरह की अप्रिय घटनाएं सामने नहीं आई। यह अलग बात है कि बीच में कुछ घटनाएं हुई थी। जिस पर पुलिस ने बेहतरीन काम करते हुए संलिप्त लोगों को जेल भेजने का काम किया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस साल 1121 वारंट के निष्पादन किए गए। अवैध कार्यों में काफी हद तक अंकुश लगाया गया। उन्होंने कहा कि कोयला चोरी के मामले में भी काफी कमी आई है। कोल कंपनी के रिपोर्ट के मुताबिक खदान से निकलकर साइडिंग तक आने में 3 प्रतिशत कोयले की चोरी हो जाती थी। अब वह घटकर 0.4 प्रतिशत पर आ गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महेशपुर और टाउन थाना का नया भवन बनकर तैयार हो चुका है। हिरणपुर थाना का भवन भी तैयार हैं। वहीं महेशपुर एसडीपीओ के आवास के निर्माण की प्रक्रिया भी चल रही है। इसका टेंडर कंप्लीट हो गया है। मालपहाड़ी ओपी का भवन काफी जर्जर स्थिति में है। यहां भी नए भवन निर्माण के लिए प्रक्रिया चल रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एससी एसटी थाना का भवन भी नहीं है। इसका प्रस्ताव भेजा गया है और उम्मीद है अगले साल इसका भी निर्माण हो जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने यह भी जानकारी दिया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर गांव में पुलिस टिकट का निर्माण होगा। इसके लिए जमीन चिन्हित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस बार पुलिस विभाग को स्ट्रेचर, व्हीलचेयर मिले हैं। जिसका इस्तेमाल घटना दुर्घटनाओं में जरूरत पड़ने पर पीड़ित व्यक्ति के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पर पुलिस प्रशासन सजग है और जाम की समस्या के समाधान के लिए काम कर रही है। मदर टेरेसा चौक का सौंदर्यीकरण होगा। उन्होंने कहा कि आम जनता को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए जन समाधान शिकायत का आयोजन हर महीने में एक बार किया जाता है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन जनता के लिए 24 घंटे सेवा में तत्पर है। पुलिस अधीक्षक ने अपील किया कि कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत या समस्या को लेकर बिना संकोच के थाना पहुंचे। उन्होंने कहा कि अगर थाना में आपकी नहीं सुनती है, तो मेरे पास आए। पब्लिक के लिए अच्छा हो, पुलिस प्रशासन का यही प्रयास रहेगा।