समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़-नगर थाना की पुलिस ने कुख्यात मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है.बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानन्द आज़ाद ने पत्रकार वार्ता में उपरोक्त जानकारी दी है.उन्होंने बताया की
पुलिस कप्तान प्रभात कुमार को गुप्त सुचना मिली थी की नगर थाना के बड़ी अलीगंज बस स्टैंड के समीप तीन संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल चोरी करने के फिराक में है.इसपर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानन्द आज़ाद के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया.दल में पुलिस अवर निरीक्षक बिनोद कुमार,नितेश कुमार दुबे,सहायक अवर निरीक्षक सनातन मांझी सहित शस्त्र पुलिस जवान मौजूद थे.छापेमारी के दौरान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नया अंजना गांव से चोरी हुई मोटरसाइकिल का पार्ट्स एवं कोयला मोड़ से चोरी के मोटरसाइकिल लाल रंग का ग्लैमरस के साथ छः लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.पुलिस ने नगर थाना कांड संख्या 89/25 धारा 317(5),3(5) बीएनएस के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसन्धान किया जा रहा है.
सभी पकड़ाए चोर शातिर है…
एसडीपीओ दयानन्द आजाद ने बताया की पकड़ाए गए सभी व्यक्ति शातिर चोर है.पूर्व में कई घटनाओं को अंजाम दे चूका है.कुछ हाल में जेल से छूटकर आये है और कुछ लोगों पर पहले से शातिर है.जिसमें हिरणपुर के सुन्दरपुर के जय दे,पाकुड़ नगर थाना के बाबा ढाबा के रहने वाले अंकित कुमार, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नवादा गांव के अतिकुर रहमान,साहिबूर रहमान, ईलामी गांव के मोहम्मद मोबाशेर, अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के जामूगढ़िया के रहने वाले लतीफ अंसारी शामिल है.

मोटरसाइकिल चोर गिरोह का सरगना दबोचा गया…
एसडीपीओ ने बताया की चोर गिरोह का सरगना जय दे पर कई मामले पूर्व से दर्ज है. जय दे मात्र बीस वर्ष का है. नगर थाना कांड संख्या 87/2025 धारा 303(2)बीएनएस, हिरणपुर थाना कांड संख्या 39/2024 धारा 379 भादवि दर्ज है.एसडीपीओ ने बताया की कुछ दिन पहले जेल से छूटकर आया था.पुलिस इस पर नजर रख रही थी.
क्या क्या बरामद हुए…
एसडीपीओ ने बताया की काले रंग का सीडी डिलक्स मोटरसाइकिल का चेचीस, टंकी, दो टायर,दो सोकर,हैंडल, स्टैंड,करबेटर एवं लाल रंग का गलेमरस मोटरसाइकिल बिना नंबर का बरामद किया है
