समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। पाकुड़ पुलिस ने बीते दिनों पाकुड़िया में धान व्यवसाई को मुंह में गोली मारने और लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को दबोचने में सफलता पाई है. इस संबंध में जिले के पुलिस कप्तान प्रभात कुमार ने रविवार को कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि हाल के दिनों में जिले के पाकुड़िया, महेशपुर, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में कई आपराधिक घटनायें घटी है. सभी मामलों को पाकुड़ पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया है. पाकुड़िया थाना क्षेत्र के फूलोपानी से सीएसपी (ग्राहक सेवा केंद्र) के संचालक से लूटपाट और पाकुड़िया बाजार से धान व्यवसाई से लूटपाट के दौरान मुंह में गोली मार दिया गया था. जिसे पुलिस ने गंभीरता से लिया था. इस पर एसआईटी का गठन किया गया था. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी पाकुड़िया अमित कुमार, थाना प्रभारी महेशपुर सन्नी सुप्रभात, मुफ्फसिल थाना प्रभारी संजीव झा, पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार महतो, रद्दी ओपी प्रभारी विवेक कुमार, रवि कुमार शर्मा, सचिन कुमार के अलावा पुलिस जवान दीपक मुर्मू, जिव किस्कू, मोतीलाल यादव, मुरारी यादव, दिलीप कोड, सूरज मुर्मू शामिल थे. पुलिस ने बारीकी से जांच शुरू की. घटना के समय मोबाईल, जीपीएस लोकेशन, टेक्निकल सेल ने खंगालना शुरू किया. पुलिस कुल पांच अपराधियों, जिसमें दुमका जिले के गोपीकांदर के लखीराम मिर्धा, हिरणपुर थाना क्षेत्र के संजय मिर्धा, महेशपुर थाना क्षेत्र के चांद मड़ैया, पाकुड़िया थाना क्षेत्र के विश्वजीत मिर्धा, काली प्रसाद गोराई को दबोचने का काम किया है. अपराधियों के पास से घटना में इस्तेमाल किए गए पिस्तौल, गोली, मोटरसाइकिल, मोबाइल भी बरामद किया है. पुलिस ने पाकुड़िया कांड संख्या 51/24 धारा 317 (5), 310 (5) बीएनएस एवं 25 (1- बी ), ए 26/35 आर्म्स एक्ट अंकित किया है. एसपी ने बताया कि पाकुड़ पुलिस हर किस्म के अपराध को प्रथमिकता के साथ उदभेदन किया है एवं भविष्य में भी अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस सदैव तत्पर है.